Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संजू सैमसन को एशिया कप स्क्वाड में नहीं होने से उनके फैंस नाराज

इसमे कोई डाउट नहीं है कि संजू समसन काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है. वो भले कभी-कभी रन ना बना पाते हो पर उनके बल्लेबाजी स्तर को देखकर साफ लगता है कि उनपर भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में मौका मिलने पर 45 रन बनाए थे.

01:56 PM Aug 09, 2022 IST | Desk Team

इसमे कोई डाउट नहीं है कि संजू समसन काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है. वो भले कभी-कभी रन ना बना पाते हो पर उनके बल्लेबाजी स्तर को देखकर साफ लगता है कि उनपर भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में मौका मिलने पर 45 रन बनाए थे.

भारत के टैलेंटेड खिलाड़ी संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है. उस बात को लेकर  फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. किसी का मानना है कि उन्हें दीपक हुड्डा के जगह पर टीम में रखनी चाहिए थी. किसी का सोच है कि विकेटकीपर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में उनकी सबसे अच्छी औसत है, फिर भी वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. किसी ने कहा है कि उन्हें कम से कम बैकअप के लिए तो रखना चाहिए था.
Advertisement
इसमे कोई डाउट नहीं है कि संजू समसन काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है. वो भले कभी-कभी रन ना बना पाते हो पर उनके बल्लेबाजी स्तर को देखकर साफ लगता है कि उनपर भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में मौका मिलने पर 45 रन बनाए थे. वो भी चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए. वहीं अंतिम पांच मैचों में उनके 179 रन है. इसके अलावा, जिन विकेट कीपर का चयन किया गया है एशिया कप के लिए- ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक, तो मैं आपको बता दूं कि 2022 में संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज होते हुए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. संजू ने तब से अब तक 158.40 के स्ट्राइक रेट और 44.75 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तो वहीं उसके बाद नाम आता है ईशान किशन का. जिसने 130. 30 की स्ट्राइक रेट और 30.71 की औसत के साथ रन बनाए है. ऋषभ पंत और डी.के का स्ट्राइक रेट और औसत दोनों ही बाहर किए गए खिलाड़ी से कम है. पंत का स्ट्राइक रेट है 135.42 और औसत है 26 तो वहीं कार्तिक का 133.33 स्ट्राइक रेट है और औसत 21.33 है.
ऐसे में देखा जाए फैंस का नाराज होना बीसीसीआई के ऊपर जायज है. पर बीसीसीआई ने भी कुछ सोच समझ के ही ये डिसीजन लिया होगा. बीसीसीआई खिलाड़ियों के चयन के पहले कई पहलू को भी देखते है, जैसे कि इस एशिया कप में बीसीसीआई एक तरह से खिलाडियों का टेस्ट कर रही है ताकि वो आने वाले विश्व कप के लिए किन खिलाड़ियों का चयन करें, जिसमें उन्हें दिक्कत ना हो. तो अगर एशिया कप में भारत के चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर टूर्नामेंट जीत लेते है तो संजू के फैंस को खुद ब खुद जवाब मिल जाएगा.
Advertisement
Next Article