Rashmika Mandanna का पीछा करना फैंस को पड़ा भारी, कार रोककर एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास
हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में आयोजित किया गया, जहां रश्मिका भी मौजूद थीं। इस इवेंट के बाद जब रश्मिका अपने होटल की तरफ जा रहीं थी, तो उन्होंने नोटिस किया कि कुछ फैंस अपनी बाइक से उनका पीछा कर रहे हैं।
05:00 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रही हैं। रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पुष्पा द राइज के बाद रश्मिका की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है और इसी का नतीजा है कि एक्ट्रेस को अब ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के भी काफी ऑफर मिल रहे हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस एक्ट्रेस की कार को फॉलो करते दिख रहे हैं।
Advertisement

दरअसल, रश्मिका मंदाना की दो बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है जिनका वो बड़े जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मिशन मजनू और एक्ट्रेस की पहली फिल्म तमिल बिग-बजट एंटरटेनर वरिसु है, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार विजय नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में आयोजित किया गया, जहां रश्मिका भी मौजूद थीं।

Advertisement
इस इवेंट के बाद जब रश्मिका अपने होटल की तरफ जा रहीं थी, तो उन्होंने नोटिस किया कि कुछ फैंस अपनी बाइक से उनका पीछा कर रहे हैं। इसी बीच सिग्नल बदलने का इंतजार करते हुए फैंस उनकी कार के पास आ गए। तभी रश्मिका ने कार का ग्लास खोलते हुए उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दे डाली। इतने में फैन यह विश्वास दिलाता है कि वो हेलमेट पहन लेगा, लेकिन रश्मिका उसे तुरंत हेलमेट लगाने को कहती हैं। रश्मिका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
I Still Wounder , How one can hate a Human being Like Our @iamRashmika 🥺🤌pic.twitter.com/i0kaeVB3Af
— × Roвιɴ Roвerт × 🕊️ (@PeaceBrwVJ) December 25, 2022
रश्मिका मंदाना के इस जेस्चर की खूब तारीफ हो रही है। फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के इस स्वीट जेस्चर को देखने के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे रश्मिका जब भी पेप्स के सामने आती है तो वो हमेशा उनके चेहरे पर एक स्माइल देखने को मिलती है जिसकी वजह से पैपराजी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
Advertisement