Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फैंस ने ली ट्विटर पर अकमल की खिंचाई

NULL

09:22 PM Jul 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अनुबंध सूची से बाहर किये गये बल्लेबाज उमर अकमल को उस समय काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब फैंस ने बेंटले कार के साथ फोटो पोस्ट करने को लेकर उनकी सोशल साइट पर काफी खिंचाई की। उमर ने 13 जुलाई को सोशल साइट ट्विटर पर बेंटले कार के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, कड़ी मेहनत के बाद लंदन में लुत्फ उठा रहा हूं। उमर के इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी।

लतीफ उर रहमान के नाम के फैन ने उमर के ट्वीट कर रीट्वीट करते हुए लिखा, तू और कड़ी मेहनत। हा हा। एक अन्य फैैन ने लिखा,’बेंटले कार खरीदने के लिए तुम्हारे पास पैसे कहां से आए। मुझे तो लगता है कि किसी और की कार के पास खड़े होकर तूमने यह फोटो खिंचाई है। इन सारी आलोचनाओं से परेशान होकर उमर ने नकारात्मक कमेंट नहीं करने की अपील भी कर डाली। इसके बावजूद भी फैंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

एक अन्य फैन ने रीट्वीट करते हुए कहा, कैब ड्राइवर की नौकरी पाने के लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि भविष्य में आपके पास कोई क्रिकेट तो बचा नहीं। अब आप टीम में जगह पाने के हकदार नहीं है। उमर को फिटनेस संबंधी समस्या के कारण ही चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण स्वदेश वापस भेज दिया गया था। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से अनुबंध पाने वाले क्रिकेटरों की जो सूची जारी की गई हैं, उसमें भी उमर को बाहर रखा गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article