यूपी: मुरादाबाद में सपना के शो में हुआ जमकर बवाल, पहले भी पांच बार बेकाबू हुए थे फैंस
ये पहला मौका नहीं है जब सपना चौधरी के शो में बवाल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। आईये नजर डालते है सपना चौधरी के उन शोज पर जहाँ जमकर मचा बवाल :
10:41 AM Jun 15, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हरियाणवी सिंगर डांसर सपना चौधरी आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है और एक बार फिर से सपना चर्चा में है। आपको बता दें बीते मंगलवार यानी 11 जून को सपना चौधरी के एक नाईट शो में बवाल मच गया। ये शो यूपी के मुरादाबाद में था और यहाँ हालात इतने खराब हो गए पुलिस को फैंस पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस बवाल के चलते शो को बीच में ही रोकना पड़ा। ये पहला मौका नहीं है जब सपना चौधरी के शो में बवाल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। आईये नजर डालते है सपना चौधरी के उन शोज पर जहाँ जमकर मचा बवाल :
Advertisement

Advertisement
1.बेगूसराय (बिहार)

छट के मौके पर बिहार के बेगूसराय में सपना चौधरी की डांस नाईट थी जहाँ पर उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हुई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से भगदड़ मची और कई लोग घायल हुए, एक युवक की मौत भी हो गयी।
2.करनाल (हरियाणा)

सपना के शो के दौरान बवाल का एक और मामला हरियाणा के करनाल का है जहाँ सीडब्ल्यूई फाइट के दौरान सपना चौधरी की लाइव परफोरमेंस थी। इस शो में सपना को देखने के लिए भीड़ उमड़ी और हंगामा मच गया। मामला इतना बढ़ गया था की सपना के भाई को हवाई फायर तक करना पड़ा था।
3.दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में भी सपना के शो के दौरान हंगामा मचा था और शो को बीच में रोक दिया गया था। मामला दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 7 का है जहाँ पर शो शुरू होने के बाद राजेंद्र नामक पुलिसकर्मी ने आकर शो रुकवा दिया था और उनका कहना था की शो करने के लिए परमिशन नहीं ली गयी थी।
4.झज्जर में सपना चौधरी को आ गया था रोना

हरियाणा में झज्जर स्थित डीघल गोशाला सपना के शो के दौरान लोगों ने सपना पर बेहद भद्दे कमैंट्स शुरू कर दिए थे जिस वजह से उन्होंने शो को बीच में ही रोक दिया था। उन्होंने आलोचकों को खूब सुनाई भी थी पर अंत में वो खुद भी रो पड़ी थी।
5.मुरैना (मध्य प्रदेश)

मध्यप्रदेश के मुरैना में तो भीड़ ने सपना के शो में एंट्री न मिलने की वजह से पथराव कर दिया था। दरअसल एमएस रोड स्थित दुबे मैरिज गार्डन में सपना चौधरी का परफॉरमेंस था पर भीड़ जरुरत से ज्यादा हो गयी और जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो पथराव हो गया।
Advertisement

Join Channel