शिल्पा शेट्टी का लेटेस्ट वीडियो देख उड़े फैंस के होश, अचानक चलती बस में एक्सरसाइज करने लगी एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन देती देख रही हैं। अपने इस लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा चलती बस में कसरत कर रही है। उनकी इस वीडियो पर फैंस काफी पसंद कर रहे है।
शिल्पा शेट्टी का
नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसिस की लिस्ट में आता है जो अपनी फिटनेस फ्रीक मानी जाती
हैं। एक्ट्रेस की फिटनेस का तो कोई जवाब ही नहीं हैं। इस उम्र में भी वह अपनी
फिटनेस का बहुत ख्याल रखती है और इसी के साथ वो बाकि लोगों को भी फिटनेस टिप्स
देने से पीछे नहीं रहती है। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव पाई जाती
हैं।
उनके इंस्टाग्राम
अकाउंट पर ज्यादातर फिटनेस फ्रीक वीडियोज और फोटोज देखने को मिलते है। वह किसी ना
किसी तरह से लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करती रहती है। हाल ही में शिल्पा ने
एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो ने एक बात तो साबित कर दी है कि फिटनेस के
मामले में शिल्पा के आगे दूर दूर तक कोई नहीं टिक सकता है।
शिल्पा शेट्टी ने
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन देती देख रही हैं। एक्ट्रेस
अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर कितनी ज्यादा एक्साइटेड रहती है और अगर वो कभी काम के
चलते अपना वर्कआउट नहीं कर पाती हैं तो भी वह किसी ना किसी तरह अपनी एक्सरसाइज कर
ही लेती है।
अपने इस लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा चलती बस में कसरत करती नजर आ रही है। इस
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- “मंडे मोटिवेशन ऑन द गो… केवल इसलिए क्योंकि बस खाली थी। घर वापस जाते समय
कुछ पुल-अप, पुश-अप: इसी के साथ 2 मिशन पूरे हुए !! फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान!”
वीडियो के लास्ट में देखा जा सकता है कि शिल्पा एक्सरसाइज करते हुए बस के जिस
हिस्से पर हाथ लगाती हैं वो उन जगहों को बाद में साफ करती हैं। एक्ट्रेस की आदत
काबिल-ए-तारीफ है। फैंस भी एक्ट्रेस के इस मूव की तारीफ कर रहे हैं और जमकर प्यार
लुटा रहे हैं।
एक्टर अमित साध ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, “चलो अब हम जब अगली बार मिलेंग तो इनमें से कुछ करते हैं।” तो वहीं एक फैन ने
लिखा, ‘मैम खतरनाक’ आप वास्तव में
एक प्रेरणा हैं। एक अन्य ने प्रतिक्रिया दी, “गजब।”
वर्कफ्रंट की बात
करें तो, शिल्पा जल्द ही ‘निकम्मा‘ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास सुखी और इंडियन पुलिस फोर्स
जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं। इंडियन पुलिस फोर्स में एक्ट्रेस के अलावा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय अहम रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म को
रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे।