वानर अस्त्र के रुप में आर्यन को देख सुपरएक्साइटेड हुए फैंस...क्या ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगे जूनियर खान!
सोशल मीडिया पर आर्यन खान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में आर्यन ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 के पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पोस्टर में आर्यन वानरास्त्र के रुप में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आए थे।फिल्म में शाहरुख खान ने वानरास्त्र की भूमिका ही निभाई थी।
शाहरुख खान के
बेटे आर्यन खान की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर आर्यन को लाखों लोग
फॉलो करते हैं। आर्यन ने अभी बॉलीवुड डेब्यू भी नहीं किया है। लेकिन फैन में इनकी
जबरजस्त क्रेज है। आर्यन खान की पढ़ाई लगभग पूरी ही हो गई है। इसके साथ ही आर्यन
पिता शाहरुख खान के कई बिजनेस को भी संभालते दिखे। ऐसे में फैंस अब आर्यन खान की
बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आर्यन की फोटो वायरल हो रही
है, जिसे देखने के बाद ब्रह्मास्त्र 2 में आर्यन की होने की चर्चा शुरु हो गई है।
सोशल मीडिया पर
आर्यन खान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में आर्यन ब्रह्मास्त्र पार्ट
2 के पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पोस्टर में आर्यन वानरास्त्र
के रुप में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में शाहरुख खान
कैमियो रोल में नजर आए थे।फिल्म में शाहरुख खान ने वानरास्त्र की भूमिका ही निभाई थी।
सोशल मीडिया पर
तस्वीर वायरल होने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आर्यन को वानरास्त्र
में देख लोग खुश होने के साथ ही उस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन आफको
बता दें कि ये तस्वीर एक फैन द्वारा बनाई गई है। दरअसल में एक फैन पेज ने इस
तस्वीर को बना कर सिनेमा लवर्स को खास ट्रीट दी है।
पोस्टर भले असली
ना हो लेकिन आर्यन को वानरास्त्र के रुप में देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। फैंस
आर्यन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है। किंग खान के बाद ‘वानरास्त्र’ के रुप में उनके लाडले आर्यन खान को देखने के
लिए फैंस डिमांड की सोशल मीडिया पर बढ़ गई है। फैन तस्वीर पर तरह-तरह
के कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं।
किसी यूजर ने
लिखा कि वानरास्त्र के रुप में आर्यन खान को देखने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं,
तो किसी ने कमेंट कर लिखा कि वाओ…ब्रह्मास्त्र पार्ट 2।