Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फराह खान ने बॉलीवुड में पुरे किये 30 साल, फिल्म बॉर्डर के गाने 'संदेशे आते है' का बताया एक्सपीरियंस

15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन जब भी हम टीवी देखते है तो हर जगह हमे देशभक्ति गाने ही सुनाई देते है। बॉलीवुड ने वैसे तो कई देशभक्ति वाली फिल्मे बनाई है और देशभक्ति के गाने भी दिए है। इस गांव को सुनकर अक्सर लोग अंदर तक टूट जाते है और रोने लगते है।

10:09 AM May 25, 2022 IST | Desk Team

15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन जब भी हम टीवी देखते है तो हर जगह हमे देशभक्ति गाने ही सुनाई देते है। बॉलीवुड ने वैसे तो कई देशभक्ति वाली फिल्मे बनाई है और देशभक्ति के गाने भी दिए है। इस गांव को सुनकर अक्सर लोग अंदर तक टूट जाते है और रोने लगते है।

15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन जब भी हम टीवी देखते है तो हर जगह हमे देशभक्ति गाने ही सुनाई देते है।  बॉलीवुड ने वैसे तो कई देशभक्ति वाली फिल्मे बनाई है और देशभक्ति के गाने भी दिए है।  इस गांव को सुनकर अक्सर लोग अंदर तक टूट जाते है और रोने लगते है।  
Advertisement
फौजियों पर बनी कई फिल्मे ऐसी है जो आज भी दर्शको के दिलो पर गहरी छाप छोड़ कर गयी है।  लेकिन एक फिल्म है जो आज भी कितनी भी बार देख लो मगर बॉर्डर पर लड़ रहे अपने जवानो के लिए दिल रो पड़ता है।  फिल्म थी 1997 में बॉर्डर। 
फिल्म बॉर्डर में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार एक साथ देशभक्ति का जज़्बा जागने आये थे।  फिल्म सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नज़र आये थे।  फिल्म के एक एक एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म में जान फूंकदी थी।  वैसे तो फिल्म का हर गाना सुपर हिट था लेकिन जिस गाने दर्शको को सिनेमाघरों में ही फुट फुट कर रोने पर मज़बूर कर दिया वह था ‘ संदेशे आते है’।  इस गाने को आज भी जो सुन ले उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं लेते। 
बॉर्डर फिल्म के इस गाने के बारे में बात करते हुए कोरियोग्राफर फराह खान एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। फराह खान ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पुरे कर लिए है। इस मौके पर फराह ने बॉर्डर फिल्म के इस गाने की कोरियोग्राफी के वक़्त के कुछ किस्से शेयर किये है। 
फराह ने बताया “यह बहुत मुश्किल था (हंसते हुए)! वे बीट पर मार्च भी नहीं कर सकते थे। वे अपनी-अपनी धुन पर चल रहे थे। वे मेरे निर्देशों को समझ गए लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे थे। इसके अलावा, राजस्थान में रेट पर शूट थी जो बेहद गर्म थी। मैं उस समय रोजा रखती थी। जब भी गाना बजता, हर कोई रोने लगता। सैनिक, अभिनेता और यहां तक ​​कि मैं भी रोने लगती, क्योंकि यह एक ऐसा इमोशनल गाना है। हमने इसे 5-6 दिनों से अधिक समय तक शूट किया क्योंकि यह बहुत लंबा ट्रैक है। गाने में हर एक्टर की कहानी थी। “
आपको बता दे फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर की थी और वह एक सफल डायरेक्टर भी है।  उन्हों इकाई फिल्मो में अपनी लाजवाब कोरियोग्राफी से गानों को बेहतरीन बनाया है।  इसके अलावा उनकी डायरेक्टोरियल फिल्म्स की बात करे तो ‘मैं हूँ न’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मे भी फराह बना चुकी है। 
Advertisement
Next Article