फेमस फुटबॉलर Cristiano Ronaldo के सपोर्ट में उतरें Farhan Akhtar, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने रोनाल्डो और उनके काम की सराहना करते हुए एक लंबा नोट साझा किया। उन्होंने नोट के साथ फुटबॉलर की एक तस्वीर भी शेयर की है।
02:45 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
‘रॉक ऑन’ एक्टर फरहान अख्तर पिछले काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर तीनों एक्ट्रेसेस के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी बीच फरहान अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अचानक चर्चा में आ गए हैं।
Advertisement

फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड फेमस पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लिए एक पोस्ट शेयर किया है।दरअसल, अपने इस पोस्ट में एक्टर ने उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई है जो फुटबॉलर को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसें में फरहान ने रोनाल्डो के खेल की तारीफ करते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो शेयर करते हुए उनके नाम एक एप्रिसिएशन पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपने कैप्शन में फुटबॉलर की सराहना करते हुए लिखा- “यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सराहना करने वाला पोस्ट है। इस इंसान ने खेल को अपना जीवन दे दिया है, कौशल, एथलेटिक्स और फिटनेस का स्टैंडर्ड स्थापित किया है, जिसके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी केवल कल्पना ही कर सकते हैं। किसी को एक पल में नीचे गिराना इतना आसान है। जब वे रोबोट की तरह बर्ताव करना बंद कर देते हैं और ह्युमन इमोशन्स को बाहर लाते हैं।”
वहीं ट्रोलर्स का जिक्र करते हुए एक्टर आगे कहा- “यह देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है कि टिप्पणीकार उन्हें नापसंद करते हैं और उनके बारे में बात करते हैं. उनमें से कोई भी एक दिन भी उनकी जगह नहीं रह सकता। मैं उस लड़के को नहीं जानता लेकिन मैं जानता हूं कि उन्हें खेलते हुए देखकर मुझे खुशी होती है। यहां तक कि जब वह टीमों के खिलाफ खेले तो मैंने उनका समर्थन किया, मुझे आशा है कि वह जानते हैं कि उन लाखों लोगों के लिए उनका क्या मतलब है जो मेरी तरह महसूस करते हैं।”





फरहान का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स भी उनकी बात का सपोर्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने दावा किया कि उन्होंने फीफा विश्व कप में अपना नौवां गोल किया। लेकिन आखिर में फीफा द्वारा शुरुआती स्ट्राइक मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर ब्रुनो फर्नांडीस को दी गई। ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Advertisement