W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Faridabad Breaking News: फरीदाबाद में अब फिर छापेमारी! 50 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद, 2 गिरफ्तार

03:59 PM Nov 11, 2025 IST | Amit Kumar
faridabad breaking news  फरीदाबाद में अब फिर छापेमारी  50 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद  2  गिरफ्तार
Faridabad Breaking News
Advertisement

Faridabad Breaking News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर से बड़ी सुरक्षा चक्रवात गहरी कर दी गयी है। राजधानी दिल्ली के निकट ही स्थित इस शहर में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 50 – 60 किलो विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है। यह गिरफ्तारी सेक्टर-56 के इलाके में की गई है, जहाँ अभी भी पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

आतंकी मॉड्यूल का खुलासा और बड़ी मात्रा में जमीन पर जब्तगी जांच एजेंसियों ने सोमवार को एक अहम कामयाबी हासिल की है। उन्होंने फरीदाबाद में चल रहे आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब करते हुए लगभग 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, साथ ही हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया है। इस मामले में अब तक सात संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं।

Faridabad Breaking News: संदिग्धों की पहचान और जम्मू-कश्मीर से संबंध

पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आतंकियों में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से संबंध रखने वाले लोग शामिल हैं। उनके नाम हैं:

  • आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, श्रीनगर के नौगाम के निवासी
  • यासिर‑उल‑अशरफ (श्रीनगर)
  • मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद (श्रीनगर-नौगाम)
  • जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा (गंदेरबल-वाकुरा)
  • डॉ. मुजम्मिल अहमद गनाई उर्फ मुसैब (पुलवामा-कोइल)
  • डॉ. अदील (कुलगाम-वानपोरा)

इस प्रकार यह पूरी संगठित साजिश जम्मू-कश्मीर से सीधे जुड़ी हुई दिख रही है।

इस यूनिवर्सिटी स जुड़ा आतंकी नेटवर्क

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि यह आतंकी नेटवर्क अल‑फलाह यूनिवर्सिटी (धौज, फरीदाबाद) से भी जुड़ा हुआ है। डॉ. मुजम्मिल गनाई (जिसे मुसैब के नाम से जाना जाता है) इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में उनके सहयोगी फैकल्टी, छात्रों और एक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी पूछताछ की गई है। पुलिस ने अब तक 50 + लोगों से पूछताछ की है।

Faridabad Breaking News (credit s-m)
Faridabad Breaking News (credit s-m)

राज्य-स्तरीय सुरक्षा एवं आगे की रणनीति

हरियाणा के डीजीपी ओ. पी. सिंह ने बताया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पूरे परिसर में सर्च जारी है। यूनिवर्सिटी सहित पूरे राज्य में संदिग्धों की सक्रियता पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच सिर्फ फरीदाबाद तक सीमित नहीं है। अन्य स्थानों पर भी पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। राज्य को वर्तमान में हाई अलर्ट पर रखा गया है और जांच-का दायरा बढ़ा दिया गया है।

पढ़ें पूरी खबर: RDX या अमोनियम नाइट्रेट! छापेमारी में मिला 360 किलो विस्फोटक, 100 मीटर तक तबाही मचाने में सक्षम

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×