Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसान को प्रति हेक्टेयर पांच हजार का प्रोत्साहन राशि मिले : अरूण कुमार

सवाल पर किसी दल को चिंता नहीं है। कड़ी मेहनत करने वाले किसानों को पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलनी चाहिए।

06:54 PM Oct 26, 2018 IST | Desk Team

सवाल पर किसी दल को चिंता नहीं है। कड़ी मेहनत करने वाले किसानों को पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलनी चाहिए।

पटना : किसान मुद्दे के सवाल पर 28 अक्टूबर को गांधी मैदान में राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के तत्वावधान में बनी छह पार्टियों की मोर्चा राज्य सरकार को घेरने का काम करेगा। रासपा-से. के संरक्षक सह सांसद अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किये जाने वाला किसान हित योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाता है। किसान अपनी मेहनत से अनाज पैदा कर देश व राज्य को अव्वल बनाने का काम करता है और खुद कंगाल रह जाता है।

उन्होंने कहा कि बिहार अराजकता के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झूठी पीठ थपथपाने में जुटे हैं उनके मैनेजमेंट गुरू वैसे व्यक्ति बने हैं जिन्हें समाजवाद का ज्ञान नहीं। नीतीश कुमार की सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र की स्थिति भयावह बनी हुई है। किसानों के सवाल पर किसी दल को चिंता नहीं है। कड़ी मेहनत करने वाले किसानों को पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह अलमस्त, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर ङ्क्षसह चौहान, शिवकुमार प्रसाद, विज्ञान स्वरूप ङ्क्षसह, खुर्शीद अनवर, माया श्रीवास्तव, रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article