Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

NULL

11:59 AM Aug 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना: एक और जहां पूरा देश आजादी दिवस के जसन मना रहा था तो दूसरी ओर मानसा जिले के गांव अली शेर कला का किसान अवतार सिंह कर्ज के बोझ कारण जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर गया मृतिका किसान के पास 4 एकड़ जमीन थी जिसने अपनी जमीन बेच कर बेटी का विवाह किया और कुछ कर्ज उतारने की कोशिश भी की मगर कर्ज भी नहीं उतरा और जमीन भी हाथ से गई इसी परेशानी के कारण उसने खुदकुशी कर ली। आज देशभर में आजादी दिवस की रौनके लगी हुई है मगर मानसा जिले के गांव अलीशेर कला में मातम का माहौल है, यह मातम 38 वर्षीय किसान अवतार सिंह के खुदकुशी करने पर है जिसने कर्ज के बोझ कारण जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली इस बदनसीब किसान के पास 4 एकड़ जमीन थी जिसमें से जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी की और कुछ कर्ज उतारने की कोशिश भी की मगर जमीन बेच कर भी उसका कर्ज चार लाख रुपए रह गया अब किसान के पास सिर्फ एक कनाल जमीन थी।

जिसमें उसका गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा था किसान ने जमीन ठेके पर लेकर अपनी जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश की मगर सफेद मक्खी मैं इस कोशिश को नाकाम कर दिया परिवार के सदस्यों ने बताया अवतार सिंह कर्ज के कारण परेशान रहता था और यही परेशानी वह बर्दाश्त नहीं कर पाया दूसरी और किसान नेता का कहना है कि आजादी दिवस के अवसर पर किसान ने मौत को गले लगा लिया और लगातार किसान ऐसे कदम उठा रहा है किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

मृतक किसान अवतार सिंह का शव सिविल हस्पताल मानसा लाया गया डॉक्टर कुशल ने बताया की अवतार सिंह नामी किसान के परिवारिक सदस्यों ने बताया है कि उसने कोई जहरीली दवा खाई थी इसका पोस्टमार्टम कर शव को परिवार के हवाले किया जा रहा है।किसानों की ओर से लगातार की जा रही खुदकुशियों के लिए कर्ज को जिम्मेदार बताया जा रहा है पंजाब सरकार की ओर से किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान भी किया है पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा है कि पंजाब सरकार किसानों का 2 लाख रू. तक का कर्ज माफ करेगी इसलिए बेशक सरकार को कुछ बेचना पड़े या उसको और कर्ज लेना पड़े किसानों के साथ किया वादा वह हर हाल में पूरा करेंगे।

(मानसा, सुनीलराय कामरेड)

Advertisement
Advertisement
Next Article