Farmer Protest : पुलिस बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की ओर बढ़े किसान, इन रूटों पर डायवर्सन
Farmer Protest Update : एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है। संसद का घेराव करने के लिए निकले किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी है।
Farmer Protest Update Live : उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठन आज संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में दाखिल हो चुके हैं। नोएडा से आगे बढ़ रहे किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। किसान संगठनों के कार्यकर्ता यहां से आगे बढ़ चुके हैं। डीएनडी के पास नोएडा पुलिस ने बाड़बंदी सख्त कर दी है। इधर, नोएडा एक्सप्रेस-वे की दोनों लेन बंद कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को सेक्टर-18 से डायवर्ट किया गया है। नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-94 से डायवर्ट किया गया है।
इन रूटों पर डायवर्जन
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की तरफ जाने वाले वाहन गोल चक्कर चौक होते हुए संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक जाएंगे।
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर गुजरेंगे।
कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होते हुए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होकर जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिन्दी कुंज की ओर जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की तरफ उतरकर जहांगीरपुर होकर जाएंगे।
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर नहीं उतर कर दादरी, डासना होकर जाएंगे।
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर की सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग
ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से जुड़ी सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की है। इन सड़कों पर गाड़ियों की पूरी जांच के बाद आने-जाने की इजाजत दी जा रही है। ऐसे में दिल्ली-नोएडा-दिल्ली रूट पर जाम जैसी स्थिति बनी है। मेन सड़कों पर जाम लगने के बाद अन्य सड़कों से निकलने की कोशिश में लिंक रोड पर भी लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Join Channel