For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का पूरा हक : भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के आंदोलन को लेकर कही यह बात।

07:46 AM Dec 05, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के आंदोलन को लेकर कही यह बात।

किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का पूरा हक   भूपेंद्र हुड्डा

Haryana: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के आंदोलन को लेकर गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि सभी को प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का पूरा हक है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगा कि अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहना चाहता है, तो किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी को अपनी बात कहने का हक है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान को लेकर कही यह बात

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में किसानों के साथ संवाद कर समाधान का रास्ता तैयार करे। उन्होंने कहा कि काफी समय पहले जब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बात हुई थी, तो इसे लेकर कमेटी बनाई गई थी और किसानों को यह विश्वास दिलाया गया था कि हम इस दिशा में जल्द ही कदम उठाएंगे। लेकिन, अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, किसानों द्वारा उठाई गई मांगें बिल्कुल उचित है। कांग्रेस नेता ने किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने और अपनी बात रखने की अपील की।

किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे

उन्होंने कहा कि किसानों भाइयों से यह कहा गया है कि आप ट्रैक्टर-ट्रॉली में मत आइए, तो किसानों ने भी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ठीक है, हम ट्रैक्टर-ट्रॉली में नहीं आएंगे। किसान भाई भी सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख स्वर्ण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×