Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब नहीं लुटेगा किसान-मजदूर

NULL

11:18 AM Jul 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

यमुनानगर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों मजदूरों पर बहुत अत्याचार कर लिये हैं, पिछले तीस महीनों में करीब 36 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। लेकिन वे अब किसान व मजदूर को न लूटने देंगे और न पिटने देंगे। जब तक स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट पूरी तरह से लागू नहीं होगी तब चैन से नहीं बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रविवार को यमुनानगर की अनाज मडी में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

जीरी मामले में किसान पर पड़ी दोहरी मार: हुड्डा ने कहा कि जीरी के मामले में किसान पर दोहरी मार पड़ी। किसानों को ना पूरा भाव मिला और इलाके की मंडियों से 60 से ज्यादा चावल एक्सपोर्टर भाग जाने से उन्हें 200 करोड़ रुपए की चपत लगी,जिससे उनके साथ आढती भी पिटे। हैरानी इस बात कि है किसान की जीरी पिट गयी पर चावल सस्ता नहीं हुआ, पापुलर तो पिट गया पर प्लाई सस्ती नहीं हुई, टमाटर तो पिट गया,पर सॉस सस्ती नहीं हुई, आलू तो पिट गया पर चिप्स सस्ती नहीं हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा आज किसान पूरी तरह से बदहाल है, इसके बावूद सरकार उसके कर्जे माफ करने में आनाकानी कर रही है, जबकि पंजाब और कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों ने आगे बढकर किसानों के कर्ज माफ करके राहत दी है।

इस मौके पर पंचायत को पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री कृष्णा पंडित, पूर्व विधायक डा.बीएल सैनी आदि ने संबोधित किया। पंचायत में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, प्रो.वीरेंद्र सिंह,पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान,विधायक उदयभान, ललित नागर, जयवीर बाल्मीकि, जयतीर्थ दहिया, श्रीकृष्ण हुड्डा, जगबीर मलिक, शकुन्तला खटक, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर, बिशनलाल सैनी, अर्जुन सिंह, दिल्लू राम बाजीगर, लहरी सिंह , राकेश कंबोज, युवा कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू, कांगे्रस के प्रदेश सचिव जगबीर सिंह ढिगाना, बृजलाल छप्पर, सुरेश खुर्दबन, राजकुमार खुर्दबन, शिव कुमार, सुरेंद्र राणा,गुरदेव दादूपुर, दिलीप चावला बिट्टू, प्रदीप बिंद्रा डिप्टी, सतपाल कौशिक, राजबाला, जाकिर हुसैन, भोपाल भाटी, चांदवीर हुड्डा, रंजीता मेहता, धनेंद्र वालिया आदि मौजूद थे।

– नरेश

Advertisement
Advertisement
Next Article