Singhu border पर लगा भारी जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
किसान आंदोलन के चलते कुंडली सिंधु बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने बंद कर दिया था, लेकिन अभी 2 दिन पहले 26 फरवरी को नेशनल हाईवे 44 पर सर्विस लाइन को दोनों तरफ से खोल दिया गया। आज सिंघू बॉर्डर भारी जाम लगा हुआ है। सिंघू बॉर्डर पर केवल NH-44 के दोनों कैरिजवे में सर्विस रोड यातायात के लिए खुले हैं। जिसकी वजह से भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है।
- सिंघू बॉर्डर पर लगा भारी जाम
- बॉर्डर पर केवल NH-44 के दोनों कैरिजवे में सर्विस रोड खुले
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरह से ट्रैफिक अलर्ट जारी किया
ट्रैफिक अलर्ट, सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ट्रैफिक अलर्ट, सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम लगा है। क्योंकि सिंघू बॉर्डर पर केवल NH-44 के दोनों कैरिजवे में सर्विस रोड यातायात के लिए खुले हैं। इसलिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी यात्रा के लिए पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद, सिंघू स्कूल टोल और जीरो पल्ला टोल का उपयोग करें।
अंबाला में इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई
बता दें कि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर आज 16वें दिन भी किसानों का धरना जारी है। किसान दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर बैठे हुए है। किसान प्रदर्शनकारियों की कई बार सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हो चुकी है। वहीं आज किसानों द्वारा दिल्ली कूच पर फैसला लिया जा सकता है। शंभू बॉर्डर पर आज विभिन्न किसान संगठन मिलकर बैठक करने वाले है। कल भी किसान नेताओं ने अपने-अपने संगठनों से बैठक की थी। किसान आंदोलन को लेकर अंबाला में भी इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
जगजीत डल्लेवाल क्या बोले?
वहीं किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पढ़ेर और जगजीत डल्लेवाल की तरफ से कहा गया है कि 29 फरवरी को किसान आंदोलन के आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।