Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सड़क पर सब्जियां फेंक किसानों ने जताया विरोध

NULL

01:03 PM Jun 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चल रहे हिंसक किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बल्लभगढ़ में भी किसानों ने डॉ भीमराव अंबेडकर से पंचायत भवन तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान किसानों ने सड़क पर सब्जियां भी फेंकी और सरकार से जल्द से जल्द स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। आक्रोश रैली को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से कृष्णपाल आजाद, धीरज राणा, प्रशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के किसानों की समस्या को सिर्फ वहां की समस्या न समझे।

ये समस्या पूरे देश की है। किसान तो किसान है, चाहे वे किसी भी प्रदेश के क्यों न हो। सभी की समस्याएं एक समान हैं। किसान तरुण हरफली, राहुल सागरपुर व शेखर ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार ने जब वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया तो दूसरे प्रदेशों के किसानों का भी कर्ज माफ करना चाहिए। देश के किसान कर्ज में डूबे हुए हैं।

भाजपा के नेता सरकार बनने से पहले स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बातें कहते थे। अब केंद्र और विभिन्न प्रदेशों में सरकारें बन गई हैंए तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सरकार ने भुला दिया है। सरकार को मध्य प्रदेश के किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए, वरना ये आंदोलन राष्ट्रव्यापी रूप धारण कर लेगा।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article