For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर निकाला कैंडललाइट मार्च, किसान नेता ने कहा - आंदोलन खत्म नहीं करेंगे

01:56 AM Feb 25, 2024 IST | Shera Rajput
किसानों ने पंजाब हरियाणा सीमाओं पर निकाला कैंडललाइट मार्च  किसान नेता ने कहा   आंदोलन खत्म नहीं करेंगे

आंदोलनकारी किसानों ने अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तथा अन्य मांगों के समर्थन में शनिवार शाम को पंजाब और हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमाओं पर कैंडललाइट मार्च निकाला।
आंदोलन खत्म नहीं करेंगे - किसान नेता
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी उनका विरोध जारी रह सकता है।
किसानों ने खनौरी और शंभू सीमाओं पर डाला डेरा
राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च 13 फरवरी को रोके जाने के बाद से किसानों की भीड़ हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर खुले आसमान के नीचे डेरा डाले हुए है।
पंधेर ने कहा है कि वह 29 फरवरी को अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×