Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली मार्च के दौरान किसानों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

किसानों ने आज दिल्ली मार्च के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की।

08:31 AM Dec 14, 2024 IST | Ranjan Kumar

किसानों ने आज दिल्ली मार्च के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की।

एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने आज दिल्ली मार्च के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसमें नौ किसान घायल हुए हैं। इससे पहले हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से 101 किसान दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। पुलिस उन्हें घग्गर नदी के ऊपर बने पुल पर रोकने की कोशिश कर रही। किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस रॉकेट लॉन्चर से बम और गोलियां चला रही हैं। वाटर कैनन में घग्गर नदी का गंदा पानी प्रयोग किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने मार्च के मद्देनजर अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बैन 18 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।

डल्लेवाल की सेहत को लेकर पीएम चिंतित नहीं : मोर्चा

बता दें, खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल 19वें दिन आमरण-अनशन पर बैठे हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत को लेकर देश चिंतित है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नहीं।

केमिकल वाला पानी बरसाया : किसान नेता

किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस ने हम पर केमिकल वाला पानी बरसाया है। अगर, पानी बरसाना था तो साफ पानी बरसाते। पुलिस ने सारी हदें पार कर दीं। गंदा पानी ही देश के किसानों पर बरसाना शुरू कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article