Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इनैलो के सत्ता में आने पर किसान होंगे कर्जमुक्त

NULL

11:53 AM Aug 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

कैथल/कलायत: हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता अभय चौटाला ने कहा कि इनैलो के सत्ता में आने पर पहली कलम से किसानों के तमाम तरह के कर्ज माफ करने का कार्य करेगी। प्रदेश के अन्नदाता को तनाव से मुक्त करने के लिए यह ऐतिहासिक कदम जरूरी है। इसी नारे को लेकर भाजपा सत्ता में आई। कुर्सी हासिल करते ही सत्तारूढ़ दल ने किसान के दर्द को भूला दिया। किसानों की जीवन रेखा एस.वाई.एल. मुद्दे पर 7 सितम्बर के बाद जन आंदोलन शुरू करने का आह्वान भी इस दौरान किया गया। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला आज मटौर व तितरम गांव स्थित ग्राम सचिवालय परिसर में जनजागरण अभियान के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अभियान के तहत हलके के गांव कैलरम व युवा नेता जसेमर तितरम द्वारा गांव तितरम में आयोजित कार्यक्रम में इनैलो नेता ग्रामीणों से रूबरू हुए। मटौर गांव में सभा की अध्यक्षता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने की।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह संयोजक पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि इनैलो लोहे से भी मजबूत है। भाजपा और कांग्रेस ने आरक्षण मुद्दे पर सामाजिक समरसता को तार-तार करने का जो काम किया है उसे जनता कभी भूला नहीं पाएगी। जिस राज में स्वयं सरताज महिला उत्पीडऩ के मामलों में आरोपी को बचाने का काम करे वहां कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मुकाम हासिल कर सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत देना तो दूर की बात गरीबों के छप्पर भी सरकार ने इधर-उधर फैंक दिए है। कलायत नगरपालिका में कूड़े ढेर के बीच पी.एम.ए.वाई. आवेदन फार्मों के मिलने के बाद भी जांच अधिकारी द्वारा लीपापोती करना भ्रष्टाचार का बड़ा ङ्क्षसडीकेट उजागर करता है। सरकार इस मामले पर जिस प्रकार चुप्पी साधे है उससे साबित है कि पक्की छत देने के अरमान पूरे होने वाले नहीं।

(मनोज वर्मा)

Advertisement
Advertisement
Next Article