Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजट में किसानों को मिलेगी राहत

NULL

10:16 AM Jan 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट की तैयारियों के बीच सरकार कृषि क्षेत्र के लिए 500 करोड़ रुपए की केंद्रीय निधि के गठन की योजना पर काम कर रही है जिसके तहत राज्य सरकारों को ‘मार्केट एश्युरेंस स्कीम’ के तहत किसानों को राहत देने के वास्ते ब्याज मुक्त अग्रिम निधि प्रदान की जाएगी। केंद्रीय निधि से अग्रिम आवंटन से राज्य सरकारें अपने स्तर पर रिवोल​विग निधि का गठन करेंगी और इससे उन किसानों की मदद की जाएगी जिन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर अपनी फसलें बेचने को मजबूर होना पड़ता है।

किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिलना कृषि क्षेत्र के संकट का एक बड़ा कारण भी है। योजना के अनुसार राज्यों को इस संकट से निपटने के लिए अग्रिम निधि बिना ब्याज के आवंटित की जाएगी। इससे राज्य सरकारों को केंद्र की प्रस्तावित ‘मार्केट एश्युरेंस स्कीम’ में भागीदार बनने में आसानी होगी। किसानों में उत्पन्न नाराजगी के घावों पर खास मरहम लगायी जाएगी। बजट 2018 व 19 के बजट पूर्वानुमान में संकेत मिल रहा है कि राज्य सरकारों को किसानों से खरीद सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही नुकसान होने पर केन्द्र तथा राज्य इस भार को वहन करेंगे।

बताया जा रहा है कि विकास की दोड़ में पिछड़ गए कृषि क्षेत्र को गति देने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है। किसानों के जख्म भरने के लिए वित्तवर्ष 2018-19 के आम बजट में विशेष प्रावधान किए जाने के संभावना जतायी जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीद को लेकर सरकार बजट में पहल करने पर विचार कर रही है। नयी योजना के तहत राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को धान व गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों की न्यूनतम गारंटी देनी होगी।

उम्मीद की जा रही है कि खरीद लागत, भंडारण, विक्रय लागत, पूंजी पर ब्याज और अन्य आकस्मिक खर्च को कवर करते हुए खरीद तथा विक्रय मूल्य के अंतर में अगर घाटा हुआ तो केन्द्र सरकार भरपायी करेगी। यह विशेष प्रावधान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गयी भावांतर योजना से मिलती जुलती बतायी जा रही है। सभवत: पहली वार घाटे के अंतर को 40 से 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार देगी। बाकी राज्य सरकारें वहन करेंगी। खरीदी जाने वाली जिंसो की बिक्री का पूरा दायित्व राज्य सरकारों का होगा।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

(​दिनेश शर्मा)

Advertisement
Advertisement
Next Article