Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा , सरबत के भले की मांगी दुआएं

NULL

03:50 PM Apr 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : मेंबर पार्लीमेंट और जम्मू-कश्मीर के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके जनाब फारूक अब्दुल्ला आज सुबह सवेरे गुरू की नगरी में स्थित सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए पहुंचे। फारूख अब्दुल्ला ने सचखंड दरबार साहिब में अपनी उपस्थित दर्ज करवाते हुए श्री वाहेगुरू से सरबत के भले के लिए अरदास करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर हमेशा अध्यात्मिक शांति मिलती है। उन्होंने गुरू घर के स्थान को सभी धर्मो की एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस सचखंड दरबार का कोई मुकाबला नहीं।

उन्होंने कहा कि यहां माथा टेकने उपरांत लोग अपना दुख-दर्द भूल जाते है और देश-विदेश के असंख्य लोग अपनी रूह की भूख को शांत करने के लिए आते है। उन्होंने देश में फैल रही अशांति पर अरदास भी की और कहा कि सरबत का भला हो। इस उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय देश में चारों तरफ अराजकता फैल रही है और इस संबंध में सरकारों को जल्द ही कोई उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इस देश में प्रतिदिन किसी ना किसी बेटी के साथ बलात्कार जैसी निंदनीय घटनाएं घट रही है, इसके लिए सरकारों को चाहिए कि उन्हें रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

जम्मू-कश्मीर में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के संबंध पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सभी धर्मो का आदर करते है और वहां आने वाले सभी सेलानियों और शिव बाबा के भक्तों को हर प्रकार की संभव सहायता की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से लोगों का रोजगार चलता है। सूबे में श्रद्धालुओं पर होने वाली पत्थरबाजी के संबंध में उन्होंने कहा कि वह अपने राजय के आवाम को समझाएंगे और ऐसी हरकते करने से रोकेंगे।

आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मिल-बैठकर बातचीत से हल निकालना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया कि ऐसी कोई मुश्किल नही जिसका हल बातचीत से ना निकले। 2019 में होने वाले चुनावों के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को देश की भलाई के लिए सोचना चाहिए नाकि अपनी पार्टी के बारे में वे सोचे।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article