W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने J&K में 4जी इंटरनेट सेवा को जल्द बहाल करने के लिये PM मोदी को पत्र लिखा

नेशलल काफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष और श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा को जल्द बहाल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

11:29 PM Mar 19, 2020 IST | Shera Rajput

नेशलल काफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष और श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा को जल्द बहाल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

फारूक अब्दुल्ला ने j amp k में 4जी इंटरनेट सेवा को जल्द बहाल करने के लिये pm मोदी को पत्र लिखा
नेशलल काफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष और श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा को जल्द बहाल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। 
कश्मीर में गत वर्ष पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद से सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाएं स्थगित कर दी गयी थीं। 
इसके पांच महीने बाद 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 25 जनवरी से शुरू कर दी गयी हैं जबकि ब्राडबैंड सेवाएं इस महीने की शुरुआत से ही शुरू की गयी है। सात महीनों से घाटी में बंद चल रहे सोशल मीडिया को भी शुरू कर दिया गया है लेकिन हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट स्थगित किया जा रहा है। 
डॉ अब्दुल्ला को सात महीने हिरासत में बीताने के बाद पिछले हफ्ते छोड़ गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है, ‘‘जैसा कि आप जानते होंगे कि घाटी में कल कोरोना वायरस का पहला मामले सामने आने से अधिकारियों ने घाटी के बड़े हिस्से को लॉकडाउन कर दिया है।’’ 
डॉ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से प्रतिबंध के कारण व्यापारियों और छात्रों पर गहरा असर पड़ है। लोगों को घर से पढ़ने और काम करने की सलाह दी गयी है लेकिन यह 2जी इंटरनेट स्पीड और सीमित इंटरनेट के फैलाव के कारण संभव नहीं हो पा रहा है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसलिए आपसे जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द 4जी इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की गुजारिश करता हूं ताकि लोगों की तकलीफें कम हो सकें।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×