Farrhana Bhatt ने Ashnoor Kaur की परवरिश पर उठाया सवाल, कहा "तुम दोगली हो..."
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में हर दिन नए झगड़े और विवाद देखने को मिल रहे है, जिस कारण शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें, तान्या मित्तल और नेहल की हाईवोल्टेज लड़ाई के बाद अब घर की कैप्टन फरहाना (Farrhana Bhatt) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) आमने-सामने आ गईं। दोनों के बीच हुई बहस ने शो का माहौल और ज्यादा गरमा दिया है। वहीं फरहाना ने झगडे़ के दौरान अशनूर की परवरिश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अशनूर भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाई। लेकिन कहा से शुरू हुई दोनों के बहस, चलिए जानते है।
बिग बॉस ने दिया टास्क
दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टन फरहाना (Farrhana Bhatt) को एक दिलचस्प टास्क दिया। बिग बॉस ने उन्हें बताया कि घरवालों ने उन्हें डायन, चुड़ैल और नागिन जैसे टैग दिए हैं। इसके बाद बिग बॉस ने फरहाना को यह जिम्मेदारी दी कि वे बाकी कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस और लायकता के आधार पर 1 से 10 तक रैंक करें। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। रैंकिंग के दौरान फरहाना ने अशनूर कौर को सीधा टारगेट किया। उन्होंने अशनूर को "हिपोक्रेट" यानी दोगला करार दिया और उन्हें फेक भी कहा।
अशनूर का फूटा गुस्सा
फरहाना (Farrhana Bhatt) के आरोपों के बाद अशनूर (Ashnoor Kaur) खुद को रोक नहीं पाई और भड़क उठी। उन्होंने तुरंत पलटवार करते हुए कहा “सबसे बड़ी दोगली आप खुद हैं।” इस पर फरहाना ने जवाब दिया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोचता है। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर सवाल उठा दिए। परवरिश की बात सुनते ही अशनूर का गुस्सा फूट पड़ा। वो जोर से चिल्लाते हुए बोलीं “परवरिश पर जाना ही मत। मुझे पता है मैं फेक नहीं हूं।” अशनूर के इस जवाब से साफ़-साफ़ नज़र आ रहा था कि उन्हें फरहाना की बात का काफी बुरा लगा है।
अशनूर के बचाव में उनके करीबी दोस्त अभिषेक भी कूद पड़े। लेकिन इसके बाद फरहाना ने उन पर भी तंज कसना शुरू कर दिया। उन्होंने अभिषेक को अशनूर का “सेक्रेटरी” तक कह डाला। इस पर घर का माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।
View this post on Instagram
फैंस ने किया रियेक्ट
शो का प्रोमो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भी बंट गए हैं। कुछ लोग फरहाना (Farrhana Bhatt) को सही बता रहे हैं, तो कुछ अशनूर (Ashnoor Kaur) को सपोर्ट कर रहे है फिलहाल बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का माहौल पूरी तरह निगेटिव होता जा रहा है। घरवाले दो अलग-अलग ग्रुप्स में बंट चुके हैं और एक-दूसरे पर लगातार भद्दे आरोप लगा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसे डांटते हैं और किसे सपोर्ट करते हैं।
ये भी पढ़ें: Avika-Milind Marriage: लाल जोड़ा पहन दुल्हन बन Avika ने Pati Patni Aur Panga के सेट पर Milind संग लिए फेरे