For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैशन ब्रांड Louis Vuitton ने नए ईयरबड किए लॉन्च

11:34 AM Dec 23, 2023 IST | Nisha Pathak
फैशन ब्रांड louis vuitton ने नए ईयरबड किए लॉन्च

Louis Vuitton Horizon Earbuds: जाने-माने फैशन ब्रांड Louis Vuitton ने अपना ईयरबड लॉन्च किया है। इसकी कीमत इतनी है की आप नया iPhone 15 Pro Max खरीद सकते हैं। इस ईयरबड की कीमत 1.38 लाख रुपये के आसपास है। इसकी कीमत बुहत से लोगों की 3 महीने की सैलरी के बराबर है। आइए जानते हैं आखिर क्यों यह ईयरबड इतने महंगे हैं।

Louis Vuitton Horizon ईयरबड का प्राइज

Louis Vuitton के ईयरबड की कीमत 1,660 डॉलर तय की गई है, यानी कि इस डिवाइस में आपको 1.38 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस डिवाइस की कीमत के आप टॉप स्मार्टफोन ब्रांड एपल का लेटेस्ट iPhone 15 Pro Max खरीद सकते हैं।
यह डिवाइस इतना महंगा है कि आपकी 3 से 6 महीने की सैलरी खर्च हो जाए।

Louis Vuitton Horizon ईयरबड के फीचर्स

 

  • इस डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सिल्वर बैक-प्रिंटिंग के साथ सैफायर ग्लास टॉप डिस्क मिलते हैं।
  • इसके अलावा इसमें आपको पॉलिश स्टील कलर कनेक्टेड मोनोग्राम पैटर्न भी दिखाई देता है।
  • इस डिवाइस में सिल्वर पीवीडी-कोटिंग के साथ एल्यूमिनियम फ्रेम और स्टेनलेस स्टील चार्जिंग केस मिलता है।
  • इसमें आपको Louis Vuitton ब्रांडिंग और एक एलईडी लाइट रिंग दिखाई देगी।
  • इस डिवाइस में 11mm के बेरिलियम ड्राइवर और डुअल डिजिटल और एक एनालॉग माइक के साथ आते हैं।
  • इसके अलावा इसमें कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.2 की सुविधा है।
  • एक बार डिवाइस को चार्ज करने पर आपक इसके 12 घंटे तक चला सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×