Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

15 अगस्त को लॉन्च होगा FASTag Annual Pass, अभी जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस और सुविधाएं

10:35 AM Aug 14, 2025 IST | Neha Singh
FASTag Annual Pass

FASTag Annual Pass: स्वतंत्रता दिवस 2025 से भारत की टोल प्रणाली में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 15 अगस्त से FASTag Annual Pass की शुरुआत कर रहा है। यह नई सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए लाई गई है, जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, इसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों को कम करना, यात्रा को अधिक सुगम बनाना और बार-बार रिचार्ज की झंझट से राहत देना है।

 FASTag Annual Pass Kya Hai?

FASTag Annual Pass एक प्रीपेड टोल प्लान है जिसे मुख्य रूप से नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप और वैन आदि के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी घोषणा जून 2025 में की गई थी। इस पास के तहत, एक बार भुगतान करने के बाद यूज़र को 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल, जो भी पहले हो, तक टोल रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एक टोल क्रॉसिंग की औसत लागत इस पास के साथ करीब ₹15 तक कम हो सकती है, जिससे सालाना अच्छी-खासी बचत हो सकती है। यह पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए है, जिससे इनकी यात्रा और सुगम होगी।

Advertisement
FASTag Annual Pass

कैसे काम करता है ये पास?

आपको नया FASTag लेने की ज़रूरत नहीं है। यह पास आपके मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा, लेकिनस जरूरी है कि वह सक्रिय हो और आपके वाहन नंबर से जुड़ा हो। यह सुविधा केवल NHAI और MoRTH के तहत आने वाले टोल प्लाजा पर लागू होगी, जैसे कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-सूरत हाईवे आदि। राज्य राजमार्गों और म्युनिसिपल टोल रोड पर सामान्य चार्ज ही लगेगा।

ऑनलाइन कैसे खरीदें FASTag Annual Pass?

  1. राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर जाएं।
  2. अपनी FASTag ID या वाहन नंबर से लॉग इन करें।
  3. सुनिश्चित करें कि आपका FASTag सक्रिय और सही तरीके से इंस्टॉल हो।
  4. ₹3000 का भुगतान करें (UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से)।
  5. पास आपके FASTag से लिंक हो जाएगा और एक SMS आएगा जिसमें जानकारी दी जाएगी कि 15 अगस्त से पास एक्टिव हो गया है।
FASTag Annual Pass

FASTag Annual Pass के नियम और शर्तें

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को करेंगी संबोधित

Advertisement
Next Article