IPL में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
09:46 AM May 13, 2025 IST | Darshna Khudania
Advertisement

ट्रेंट बोल्ट ने 84 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

युजवेंद्र चहल ने 84 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

राशिद खान ने 83 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

अमित मिश्रा ने 83 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

आशीष नेहरा ने 83 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

भुवनेश्वर कुमार ने 81 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

हर्षल पटेल ने 81 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे
IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 
लसिथ मलिंगा ने 70 IPL मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे

IPL में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरी करने का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम है। रबाडा ने 64 मैचों में 100 विकेट पुरे किए थे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel