W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल के चीन को लेकर 15 मिनट वाले बयान पर BJP का तंज-इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से है?

राहुल ने कहा, अगर यूपीए सत्ता में होता तो “हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट भी नहीं लगते।” अब उनके इस बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने तंज कसा है।

01:55 PM Oct 08, 2020 IST | Desk Team

राहुल ने कहा, अगर यूपीए सत्ता में होता तो “हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट भी नहीं लगते।” अब उनके इस बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने तंज कसा है।

राहुल के चीन को लेकर 15 मिनट वाले बयान पर bjp का तंज इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से है
Advertisement
चीन मुद्दे को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैँ। मंगलवार को हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर यूपीए सत्ता में होता तो ‘‘हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट भी नहीं लगते।” अब उनके इस बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने तंज कसा है।
Advertisement
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 10 दिन में कर्ज़ा माफ और 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरू को नमन कर रहा हूं जिसने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये, यही समझ नहीं आता मुझे। वहीं हाथरस मामले में कांग्रेस पर जातीय राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। इनको दलित की चिंता नहीं है, बल्कि दल हित की चिंता है। जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते हैं। वहीं, जब हिंदुत्व की बात करें तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं, देश जातियों में बंटे रहे। हाथरस एक संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था।
Advertisement
दरअसल, 6 अक्टूबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बोलते हुए राहुल में कहा, कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में ‘‘चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती’’, अगर संप्रग सत्ता में होता तो ‘‘हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट भी नहीं लगते।’’
उन्होंने कहा, मोदी ने कहा कि चीन भारत की सीमा में नहीं घुसा है। फिर हमारे 20 जवान कैसे मारे गए? उन्हें किसने मारा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में एकमात्र देश है भारत जिसकी जमीन को हड़प लिया गया है और वह स्वयं को देशभक्त बुलाते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं को ‘देशभक्त’ कहते हैं और पूरा देश जानता है कि चीन की सेना हमारी सीमा के भीतर है, वह कैसे देशभक्त हैं?’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×