आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठे सवालों पर पिता ने तोड़ी चुप्पी
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर विवाद, पिता ने दी सफाई
वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन चुके है। वैभव को IPL मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन वैभव पर बोली लगी। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वैभव इतनी महंगी राशी में बिकेंगे। वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के मोतीपुर के रहने वाले है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी एक किसान है। वैभव के सोल्ड होने के बाद संजीव का बयान भी आया है। संजीव सूर्यवंशी ने कहा
‘वो अब सिर्फ हमरा बिटवा नहीं पूरा बिहार का बिटवा है, मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में, उन्होंने अंडर-16 जिला ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैं उसे क्रिकेट की कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता और लेकर आता था’
वैभव के पिता ने बताया की कैसे अपने बेटे को क्रिकेट खिलाने के लिए उनके पिता ने जमीन तक बेच दी। संजीव सूर्यवंशी बताते है कि अभी भी उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं हुई है। पिता से जब सवाल किया गया कि ये ऑक्शन में भिड़ंत कैसे हुआ तो बताया गया कि राजस्थान के तरफ से वैभव को ट्रायल्स में बुलाया गया था। जहां राजस्थान के बैटिंग कोच विक्रम सिंह राठौड़ ने वैभव को एक ओवर में 17 रन बनाने का टारगेट दिया। वैभव एक ही ओवर में 3 छक्के लगा विक्रम सिंह राठौड़ को अपनी प्रतिभा दिखा दी।
IPL मेगा ऑक्शन में बिकने के साथ ही वैभव IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके है। वैभव के उम्र को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वैभव के उम्र के बारे में बात करते हुए पिता संजीव ने कहा
‘जब वह साढ़े आठ साल के थे तब उन्होंने पहली बार बीसीसीआई का बोन टेस्ट दिया था। वह पहले भी भारत अंडर-19 खेल चुके हैं। हम किसी से नहीं डरते। वह दोबारा उम्र परीक्षण करा सकते हैं।’