बीच सड़क पर पिता ने बच्चे को थमाई गाड़ी का Steering, वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश
Father Handed Steering Child Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता और उसके बच्चे को देखा जा सकता है। पिता अपने बच्चे को भरे ट्रैफिक में अपनी कार की स्टीयरिंग थमा दिया। लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
पिता-बच्चे का कार स्टीयरिंग वीडियो वायरल
बच्चों की सुरक्षा मां-बाप पर होती है। लेकिन क्या हो जब मां-बाप ही बच्चों को खतरों में डाल दें। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता ने अपने बच्चे (Father Handed Steering Child Video) को भरे ट्रैफिक में अपनी कर की स्टीयरिंग थमा दी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं।
पिता ने थमाई बच्चे को कार की स्टीयरिंग
बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जिसमें एक छोटा सा बच्चा (Father Handed Steering Child Video) जिसकी उम्र करीब 7-8 साल लग रही है। महिंद्रा थार में बैठकर अपने पिता के साथ कहीं जा रहा है। इसी बीच देखने को मिलता है कि पिता ने बच्चों को गोदी में लिया हुआ है और थार की स्टीयरिंग बच्चे के हाथ में। थोड़ी देर बाद (Father Handed Steering Child Video) जब ट्रैफिक आगे बढ़ता है तब भी स्टीयरिंग बच्चे के हाथ में होती और थार आगे की और बढ़ने लगती है। आपको बताते चले कि बेंगलुरु के एक पत्रकार ने कमरे में कैद कर पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Courtesy: वीडियो को एक्स पर @sagayrajp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों के आए ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sagayrajp नाम के पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर किया था। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर लोगों की भी तरह-तरह के (Father Handed Steering Child Video) रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,कि, 'बहुत बढ़िया अब से मैं एमजी रोड से नहीं जाऊंगा।' तो वहीं एक और यूजर ने कहा कि इस तरह के नियम तोड़ने पर अलग से क्रिमिनल सेक्शन होना चाहिए और माता-पीताओं को डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।