Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में पिता ने की बेटे की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहर्मी से हत्या कर दी हैं, जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार पूरा मामला क्या हैं

12:06 PM Jul 29, 2022 IST | Desk Team

बिहार से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहर्मी से हत्या कर दी हैं, जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार पूरा मामला क्या हैं

बिहार से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहर्मी से हत्या कर दी हैं, जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार पूरा मामला क्या हैं? दरअसल, बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही 25 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
Advertisement

गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर राहुल का बड़ा सवाल, पूछा- माफियाओं को कौन दे रहा संरक्षण ? 

वही, हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अफौर गांव निवासी बनारस साह उर्फ नागेंद्र साह ने पारिवारिक विवाद को लेकर गुरुवार की रात अपने पुत्र सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद को लेकर पिता पुत्र के बीच देर रात में अचानक कहासुनी होने लगी। इसी बात पर पिता ने कट्टा से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश में 13 IAS और 20 PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

बता दें, खैरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। कहा जा रहा कि नागेंद्र का अपनी ही पत्नी से विवाद चल रहा था और कहा जाता है कि मृतक अपनी मां का साथ देता था, जिससे पिता नाराज थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है।
Advertisement
Next Article