इस पिता ने बेटी की शादी के लिए किया ऐसा काम जिसके बाद लोगों ने कहा इसलिए बेस्ट होते हैं डैडी
बेटियां पिता के दिल के बेहद करीब होती हैं। पिता के दिल का टुकड़ा भी बेटियों को कहा जाता है। ऐसे ही एक खूबसूरत पिता और बेटी की खबर ऑरेगन के शहर पोर्टलैंड से सामने आ रही है।
11:22 AM Jan 28, 2020 IST | Desk Team
बेटियां पिता के दिल के बेहद करीब होती हैं। पिता के दिल का टुकड़ा भी बेटियों को कहा जाता है। ऐसे ही एक खूबसूरत पिता और बेटी की खबर ऑरेगन के शहर पोर्टलैंड से सामने आ रही है। दरअसल बेटी की शादी के लिए उसकी शादी का जोड़ा खरीदने के लिए पिता स्टार के बाहर आधी रात को पहुंच गया।
इस बारे में जब बेटी को पता चला तो वह दंग ही रह गई। इस लड़की ने पूरी दुनिया को अपने पिता की इस हरकत के बारे में बताया है। लोगों को पिता की यह हरकत बहुत ही पसंद आ रही है और वह तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। यूजर्स ने इस पिता को ग्रेट डैडी तक का टाइटल दे दिया है।
हैरान रह गई बेटी
खबर के अनुसार, वेडिंग ड्रेस की सेल लगी हुई थी और अपने पिता को खरीदारी के लिए Elisa Ray ने बुलाया। बता दें कि वेडिंग ड्रेस लेने की सेल सुबह 7 बजे शुरु हो जानी थी। इसी वजह से सुबह 4 बजे स्टोर के बाहर ग्राहकों को लाइन में लगने की अनुमति दी गई थी।
Advertisement
स्टोर के बाहर सुबह भीड़ ज्यादा ना हो जाए इसलिए Elisa Ray के पिता स्टोर के बाहर ही आधी रात को खड़े हो गए। Elisa Ray जब सुबह स्टोर पर ड्रेस लेने पहुंची तो उसने देखा कि उसके पिता लाइन में सबसे आगे लगे हुए हैं। कोई भी वेडिंग ड्रेस 150 डॉलर में इस सेेल में मिल रही थी।
यूजर्स ने की इस पिता की जमकर सराहना
1.
2.
3.
4.
5.
6.
इस वीडियो में क्या है?
इस बारे में Elisa Ray ने कहा कि वह चाहती थीं कि उस स्टोर के बाहर लाइन में उसके पिता लग जाएं। लेकिन जैसे ही वह स्टोर पर गईं उसने देखा कि सबसे आगे लाइन में उसके पिता थे जो देखकर वह भी दंग रह गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी Elisa Ray ने पोस्ट किया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉफी हाथ में पकड़कर उनके पिता आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं। Elisa Ray के पिता से इस बात को सच कर दिया कि दुनिया में पापा से बेस्ट कोई भी नहीं है।
Advertisement