+

राजधानी जयपुर में चोरों का खौफ, रात में उखाड़ ले गए एटीएम

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के कोटपुतली थाना क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोश बदमाश रविवार तड़के एक बैंक के लगभग 14 लाख रुपये के नोटों से भरे एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए।
राजधानी जयपुर में चोरों का खौफ, रात में उखाड़ ले गए एटीएम
राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के कोटपुतली थाना क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोश बदमाश रविवार तड़के एक बैंक के लगभग 14 लाख रुपये के नोटों से भरे एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए। पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र ने बताया कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य बाजार में लगे बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर अपने वाहन में रखा और घटनास्थल से फरार हो गए।
 14 लाख उड़ा ले गए चोर 
उपनिरीक्षक के मुताबिक, बैंक प्रबंधन की ओर से इस संबंध में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये के नोट भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये वाहन और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दे की राजस्थान में क्राइम का प्रसार लगातार हो रहा हैं, सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट रहने वाली राजधानी जयपुर में चोर कानून को ताक पर रखकर अपराध की श्रृंख्ला को बढ़ा रहे हैं । 
 
 
facebook twitter instagram