टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला आंगनवाड़ी वर्कर आरूषा को भेजेंगी खून से भरा खत

हरगोबिंद कौर ने कहा कि राज्य भर की आंगनबाडी वर्कर व हेल्पर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रही हैं।

03:13 PM Jun 09, 2018 IST | Desk Team

हरगोबिंद कौर ने कहा कि राज्य भर की आंगनबाडी वर्कर व हेल्पर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रही हैं।

लुधियाना-बठिण्डा  : हर प्रकार के रोष प्रदर्शन और तमाम तरह के हथकंडे अपनाने के पश्चात अपनी मांगों पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से परेशान समस्त पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की महिला सदस्यों की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की चर्चित महिला मित्र आरूषा का सहारा खोजने का निर्णय लिया है और इस निर्णय में बकायदा आंगनवाड़ी महिला वर्करों द्वारा खून से भीगा खत आरूषा को लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह तक आवाज पहुंचाने का निवेदन किया जाएंगा।

टीचर्ज होम में यूनियन की राज्य प्रधान हरगोबिंद कौर की अगुवाई में बैठक की गई। हरगोबिंद कौर ने कहा कि राज्य भर की आंगनबाडी वर्कर व हेल्पर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने अभी तक उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिले में पिछले करीब 130 दिनों से दिन रात रोष प्रदर्शन जारी है। शाहकोट उपचुनाव से पहले सरकार ने विश्वास दिलाया था कि चुनाव के बाद उनकी मांगों को स्वीकार किया जाएगा लेकिन यह केवल झूठे वादे ही साबित हुए। बैठक में फैसला किया गया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र अरूसा आलम को खून से मांग पत्र लिखकर भेजेंगी। इसके अलावा 11 जून से 15 जून तक राज्य के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर दफ्तरों के आगे प्रदर्शन किया जाएगा और पांचवें दिन अरूसा आलम को खून से लिखकर पत्र डाक द्वारा उसके रिहायशी स्थल पर भेजा जाएगा। ताकि कैप्टन की महिला मित्र आरूषा आंगनवाड़ी महिलाओं की दिक्कतों को ध्यान में रखकर नजरसानी कर सकें। इसके बाद भी मांगें पूरी न हुई तो रोष धरने को 16 जून से भूख हड़ताल में तबदील कर दिया जाएगा।

इस मौके पर शिंदरपाल कौर थांदेवाला, जसवीर कौर दसूहा होशियारपुर, गुरमीत कौर , कुलमीत कौर बटाला, शीला देवी फिरोजपुर, सुमन बाला पठानकोट, रेशमा रानी फाजिल्का, दलजिंदर कौर अमृतसर, बलवीर कौर मानसा, रीमा रानी रोपड, रछपाल कौर,बलजीत कौर संगरूर, बलजीत कौर मोहाली, मनजीत कौर कपूरथला, नछत्तर कौर फतेहगढ़ साहिब, दलजीत कौर बरनाला, करमजीत कौर पटियाला, पूजा रानी, जसविंदर कौर तरनतारन, जसबीर कौर लहरी आदि मौजूद थीं।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article