W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग बॉस से इस बार भी होगा फीमेल कंटेस्टेंट का पत्ता साफ?, इस एक्ट्रेस के सिर पर लटकी तलवार!

इस बार नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में सौंदर्या शर्मा, गौतम विग, शालीन भनोट और टीना दत्ता शामिल हैं। लेकिन जैसा की ये चारों ही शो में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं, ऐसे में किसी का भी शो से बाहर होना फैंस को परेशान करने वाला हैं।

04:40 PM Nov 17, 2022 IST | Desk Team

इस बार नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में सौंदर्या शर्मा, गौतम विग, शालीन भनोट और टीना दत्ता शामिल हैं। लेकिन जैसा की ये चारों ही शो में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं, ऐसे में किसी का भी शो से बाहर होना फैंस को परेशान करने वाला हैं।

बिग बॉस से इस बार भी होगा फीमेल कंटेस्टेंट का पत्ता साफ   इस एक्ट्रेस के सिर पर लटकी तलवार
टीवी दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 16 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से फैंस को लगातार मसाला मिल रहा है। अब तक कई बड़े झगडे बिग बॉस में देखने को मिले। वही शो से कई शॉकिंग एविक्शन भी हुए। इस हफ्ते की बात करे तो, इस बार 4 लोगो के सिर पर एलिमिनेशन के तलवार लटक रही है। इस बार घर से बेघर होने के लिए जो- जो सदस्य नॉमिनेट हुए है, उन सबकी फैन फोल्लोविंग बहोत तगड़ी है। 
इस बार नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में सौंदर्या शर्मा, गौतम विग, शालीन भनोट और टीना दत्ता शामिल हैं। आपको बता दे, इस हफ्ते इनमे से ही कोई एक सदस्य बिग बॉस के घर से आउट हो जायेगा। लेकिन जैसा की ये चारों ही शो में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं, ऐसे में किसी का भी शो से बाहर होना फैंस को परेशान करने वाला हैं।
लेकिन अब शो से एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। वैसे अब तक बिग बॉस 16 में जितने भी एविक्शन हुए है उनमे लड़कियां ही बाहर हुई है, चाहे वो श्रीजिता डे हो या फिर मान्या सिंह और या बीते हफ्ते निकलने वाली गौरा नागौरी। अब तक इस शो से सिर्फ फीमेल कंटेस्टेंट की आउट हुई है। वही जब घर में चौथा इविक्शन होने वाला है, तो वो भी किसी फीमेल कंटेस्टेंट का हो सकता है। 
आपको बता दे, अब शो में तगड़ी पॉपुलैरिटी रखने वाला कंटेस्टेंट बाहर होगा। दरअसल, खबरों की माने तो, शो में होने वाले एलिमिनेशन से पर्दा उठ चूका है और जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, अगला एलिमिनेशन उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता का होगा। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस बार भी शो से एक फीमेल कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा। 
लेकिन अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 16 से इस हफ्ते टीना दत्ता का पत्ता कट जाएगा। दरसल, खबरों का कहना है कि टीना को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम वोट्स मिलने वाले है। अब वैसे वीकेंड का वार एपिसोड में ही पता चल पायेगा इन खबरों में कितनी सच्चाई है। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×