For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्र पर ही दिल लुटा बैठी महिला प्रोफेसर, क्लासरूम में रचाई शादी, वीडियो वायरल

Viral Video: छात्र से शादी कर चर्चा में आई महिला प्रोफेसर, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

09:25 AM Jan 31, 2025 IST | Khushi Srivastava

Viral Video: छात्र से शादी कर चर्चा में आई महिला प्रोफेसर, वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

छात्र पर ही दिल लुटा बैठी महिला प्रोफेसर  क्लासरूम में रचाई शादी  वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। मामला पश्चिम बंगाल में नदिया जिले का है। दरअसल, हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Maulana Abul Kalam Azad University of Technology) के साइकोलॉजी विभाग (Psychology Department) की एक महिला प्रोफेसर ने अपने ही कॉलेज के छात्र संग शादी कर ली है। इससे भी ज्यादा हैरत की बात तो यह है कि यह शादी क्लासरूम में ही रचाई गई। वहां मौजूद सभी सभी छात्र और छात्राएं बनी हैं. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस अनोखी शादी का गवाह हैं।

वीडियो में क्या दिखा?

इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो का दृश्य यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के क्लासरूम का है। जहां पर दुल्हन जैसी सजी एक महिला और बगल में खड़ा उसके बेटे की उम्र का छात्र दिख रहा है। वीडियो में छात्र महिला की मांग भरता हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान क्लास रूम में मौजूद लोग इसकी वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की जांच में पता लगा कि यह महिला साइकोलॉजी विभाग की एचओडी हैं। जिस युवक ने उसकी मांग भरी वह ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है।

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @SwarajAjad (x)

वीडियो को @SwarajAjad नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। क्लासरूम में मौजूद छात्रों का कहना है कि इस शादी के लिए महिला प्रोफेसर घर से तैयार हो कर आईं थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने लाल और हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई है और उनके हाथों में फूलों की माला भी है। उनके साथ खड़े छात्र ने भी कंधे पर एक शॉल ओढ़ हुए है। हालांकि छात्रों का कहना है कि इस घटना के बाद से ही छात्र लापता चल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी गई। जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया। फिलहाल महिला प्रोफेसर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×