Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Fangal Storm: पुडुचेरी और तमिलनाडु से आज टकराएगा फेंगल तूफान, जानें क्या चीजें होंगी प्रभावित

Fangal Storm Updates: फेंगल तूफान आज शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने इसके कारण भारी बारिश की आशंका जताई है।

04:46 AM Nov 30, 2024 IST | Ranjan Kumar

Fangal Storm Updates: फेंगल तूफान आज शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने इसके कारण भारी बारिश की आशंका जताई है।

Fengal Storm Today Updates : बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज शाम पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकरा जाएएगा। मौसम विभाग ने 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। इस कारण आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। वैसे, 28 नवंबर से समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर दिखने लगा था। यह मानसून के बाद दूसरा तूफान है। इससे पहले अक्टूबर के अंत में तूफान दाना आया था।

तमिलनाडु पर सबसे अधिक असर

तूफान का सबसे अधिक असर तमिलनाडु पर पड़ रहा। भारी बारिश के चलते राज्य में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। नागपट्टिनम में 800 एकड़ से अधिक की फसल जलमग्न हो गई है। इसके अतिरिक्त कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल, चेंबोडी जिले भी तूफान की चपेट में हैं। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। प्रदेश के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी है।

सऊदी अरब ने दिया है तूफान का नाम

तूफान का नाम ‘फेंगल’ सऊदी अरब द्वारा प्रस्तावित किया गया है। यह अरबी शब्द है, जो भाषाई परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का मिश्रण है। यह शब्द वर्ल्ड मीटियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग के नामकरण पैनल में क्षेत्रीय विविधता को दर्शाता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article