Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Festival Makeup Look: दिवाली पर नहीं है पार्लर जाने का टाइम तो इन ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएं रेडी

01:30 AM Oct 29, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

दीपावली रोशनी और पटाखों का त्योहर है। बाजारों में खूब रौनक है और सब जगह इसकी तैयारी चल रही है। त्योहारों की भागदौड़ में महिलाएं इस कदर बिजी हो जाती हैं कि उनको अपना ध्यान ही नहीं रहता।

त्योहार के लिए खुद को संवारने का टाइम ही नहीं मिलता। शाम को जैसे-तैसे तैयार हो जाती है। ऐसी ही महिलाओं के लिए हम यहां पर कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे।

फेस्टिवल सीजन में कोशिश करें कि आप त्यौहार शुरू होने से पहले मैनीक्योर व पेडीक्योर जरूर करवा लें।

त्यौहार की व्यस्तताओं के बीच भी अपनी खूबसूरती और आकर्षण को बरकरार रखना चाहती हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके काफी काम आएंगे।

हमेशा यह ध्यान रखें कि अगर आपका फेस्टिवल खुले में आयोजित किया जा रहा है तो तो मात्र बेसिक तक ही सीमित रहें और हल्का मेकअप करने की कोशिश करें क्योंकि ज्यादा मेकअप गर्मी, उमस या मौसम की मार से पिघल कर फैल जाएगा।

ऐसे में जब आपका लुक अजीब लगेगा तो आपका मूड खराब हो सकता है तथा आप उस फंक्शन का पूरा आनन्द नहीं उठा पाएंगे।

अगर आप किसी पार्टी या डांस फेस्टिवल में जा रही हैं तो केवल वाटर प्रूफ मेकअप को ही प्राथमिकता दें। वातावरण में गर्मी तथा डांस से शरीर के तापमान में बढ़ोतरी के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है।

वाटरप्रूफ मेकअप से आई लाइनर, लिपस्टिक, फॉउंडेशन खराब नहीं होगा और आप बेफिक्र होकर पूरे फेस्टिवल का मजा उठा सकेंगी।

अगर आप परम्परागत स्कर्ट के साथ बैकलेस ब्लाउज या चोली पहनकर किसी उत्सव या डांस फेस्टिवल में जा रही हैं तो अपनी बैक पर वैक्स या पॉलिश करवाना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

आप उत्सव में डांस करने का मन बना रही हैं या फिर फेस्टिवल का हिस्सा बनकर उसका लुत्फ उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें क्योंकि पसीना आते ही हैवी फाउंडेशन पिघलने लगेगा और आपका मजा किरकिरा हो जाएगा।

यदि आप रात में डांस एन्जॉय करना चाहती हैं तो आपको अपनी आंखों पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है ताकि आपकी आंखों में सूजन या पफीनेस न आ जाए। अपनी आंखों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर दिन आठ से दस घंटे की नींद जरूर लें।

अपने चेहरे या स्किन पर मेकअप लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करे और आप खिली-खिली नजर आएं। इसके लिए स्किन की टोनिंग, क्लींजिंग प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आप नारियल पानी, नींबू पानी, पानी, ताजा जूस पी सकती हैं। यह आपको तरोताजा रखेगा, जिससे आपको थकावट महसूस नहीं होगी और आपकी स्किन प्राकृतिक तौर पर खिली रहेगी।

Advertisement
Next Article