For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Festive Hair Styles By Alia Bhatt: इस फेस्टिव सीजन आलिया भट्ट के खूबसूरत हेयर स्टाइल्स ट्राई कर दिखें सबसे खास

10:16 AM Oct 17, 2024 IST | Anjali Dahiya
festive hair styles by alia bhatt  इस फेस्टिव सीजन आलिया भट्ट के खूबसूरत हेयर स्टाइल्स ट्राई कर दिखें सबसे खास

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने सभी लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं

इस एथेनिक लुक में आलिया ने खूबसूरत आउटफिट के साथ बालों को सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है

स्लीक बन हेयर स्टाइल आपको मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक दे सकता है, और आजकल इस तरह का स्लीक बन काफी पॉपुलर और ट्रेंडी है

जिसे आप भी फेस्टिवल्स में आसानी से मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

इस लुक में आलिया के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को रेगुलर हेयर स्टाइल के बजाय यूनिक डच ब्रेड और गोल्डन रिबन के साथ टाय किया है

जो सुपर स्टाइलिश दिखने के साथ एथेनिक लुक को एलिवेट कर सकता है

इस फेस्टिव सीजन कुछ नया और रिफ्रेशिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो डच ब्रेड ट्राई कर सकती हैं

आजकल ओपन बिची वेव्स हेयर स्टाइल को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर फैशन इनफ्लुएंसर्स तक सभी पसंद कर रहे हैं

आलिया भट्ट ने इस लुक में एथेनिक सूट के साथ बालों को एकदम रिलैक्स्ड ओपन बिची वेव्स में स्टाइल किया है

फेस्टिवल सीजन में किसी भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक इंडियन लुक देने के लिए बन हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन होता है

आलिया का ये बेहद खूबसूरत टाइमलेस हेयर स्टाइल फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है

आप भी आलिया की तरह साड़ी के साथ बन को फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

फेस्टिवल्स में किसी भी खूबसूरत एथेनिक आउटफिट या खासकर साड़ी को क्लासिक इंडियन टच देने के लिए आलिया का गजरा बन हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

इस लुक में आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी को सेंटर पार्टीशन के साथ सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है

आप भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक और टाइमलेस लुक देना चाहती हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×