पंजाब-हरियाणा के कई शहरों में डेरा समर्थकों द्वारा भीषण आगजनी
NULL
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया । बता दे कि CBI कोर्ट में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर सुनते ही समर्थकों ने हिंसा का रूप ले लिया है।
जिसके बाद डेरा समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया कर्मियों और मीडिया OB वैन पर हमला बोल दिया। सिरसा में हिंसक विरोध के दौरान एक कैमरा मेन घायल हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मानसा और बठिंडा रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी है। संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है। पंचकूला के सेक्टर 5 में डेरा समर्थकों द्वारा भीषण आगजनी। जीवन बीमा की बिल्डिंग में लगाई आग।
स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उपद्रवियो ने मनसा में भी दो गाड़ियां फुकी दी। सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में रखने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पंचकूला हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति की अपील है।