यूपी के सोनभद्र में ट्रक और कार में भीषण टक्कर, 6 की मौत, 3 घायल
यूपी के सोनभद्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सामने आ रही कार से भिड़ गया। हादसा इतना भयानक था की इसमें कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बताया जा रहा है कि कार सवार लोग छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे थे। मृतकों में ट्रेलर चालक और एक अन्य राहगीर भी शामिल है।
पुलिस ने मामले की दी जानकारी
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया, ट्रक और कार के बीच सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है।
#WATCH सोनभद्र (उत्तर प्रदेश): पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया, “ट्रक और कार के बीच सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है।”
(वीडियो सौजन्य: पुलिस मीडिया सेल) pic.twitter.com/4tlkyY1MX1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। कार मलबे में तब्दील हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार को काट करके 4 शव बाहर निकाले। इस दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर और एक अन्य राहगीर की भी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कार सवार छतीसगढ़ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हो गया।