टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना में लगी भयंकर आग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, 3 कपड़ा फैक्टरियां जलकर राख

पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आज सुबह-सवेरे कपड़ा बनाने की 3 फेक्ट्रियों में भयानक आग लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह तीनों फैक्ट्रीयां नूरवाला रोड़ पर स्थित है,

02:17 PM Jun 15, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आज सुबह-सवेरे कपड़ा बनाने की 3 फेक्ट्रियों में भयानक आग लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह तीनों फैक्ट्रीयां नूरवाला रोड़ पर स्थित है,

लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आज सुबह-सवेरे कपड़ा बनाने की 3 फेक्ट्रियों में भयानक आग लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह तीनों फैक्ट्रीयां नूरवाला रोड़ पर स्थित है, जिनमें होजरी समेत धागा बनाने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती थी। 
घटना की जानकारी मिलने के बाद आग बुझाने के दस्तों की 50 से अधिक गाडिय़ां अलग-अलग इलाकों से पहुंच चुकी है, इसके बावजूद खबर लिख्ेा जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे में किसी भी प्रकार के मानवीय नुकसान की खबर नहीं, किं तु करोड़ों रूपए के सामान और मशीनों समेत हौजरी का तैयार माल  जलकर राख हो चुका है। आग लगने के कारणों का भी अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
आज शुक्रवार सुबह चार बजे आग धधकती देखी गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैली और आसपास की दो इकाईयों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां तीन अब कुल मिलाकर तीन फैक्टरियों में आग लगी हुई। आग पर काबू पाने के लिए लुधियाना के अलावा नवांशहर, खन्ना, समराला, जगराओं, फगवाड़ा इत्यादि शहरों से फायर ब्रिगेड की गाड़यिां पहुंची हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। डर के मारे लोग घरों के बाहर बैठे हैं।
पुलिस ने आसपास के घरों को भी खाली करवा लिया है। इस भीषण आग की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह रिहायशी इलाका है। आसपास के सभी मकानों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं और सुरक्षित जगह पर बैठकर आग बुझने का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे के नरवाला रोड पर विनायक फेबरिक की फैक्टरी में आग लग गई। इसके बाद इस आग ने भयंकर रूप ले लिया और नजदीक की दो अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में लिया। दोआबा फेबरिक और एन संग फैक्टरी में भी आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की गाड़यिां सुबह से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। अब तक लगभग 80 से ज्यादा गाडिय़ां आग बुझाने में लग चुकी हैं।आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Next Article