Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलने से मौत

12:14 PM Jul 17, 2025 IST | Priya

अल-कुट : इराक के वासित प्रांत के अल-कुट शहर में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। यह आग अल-कुट के एक हाइपरमार्केट और रेस्टोरेंट कॉम्प्लेक्स में लगी थी, जब बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे और रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। न्यूज़ एजेंसी एएफपी और इराकी सरकारी समाचार एजेंसी INA के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि मॉल की पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। वायरल हो रहे वीडियो में पांच मंजिला इमारत को धुएं और आग से घिरा हुआ देखा जा सकता है, वहीं दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

50 लोगों की मौत की पुष्टि
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि हादसे में अब तक 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मॉल में सैकड़ों लोग मौजूद थे। कई लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन कई लोग आग और धुएं के कारण अंदर ही फंस गए।

तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
गवर्नर ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और 48 घंटों के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। इस हादसे को लेकर मॉल और इमारत के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मॉल पांच दिन पहले ही खोला गया था
मिली जानकारी के अनुसार, जिस मॉल में आग लगी वह सिर्फ पांच दिन पहले ही जनता के लिए खोला गया था। प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि आग मॉल की पहली मंजिल से शुरू हुई। आग लगने के कारणों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल से बड़ी संख्या में एम्बुलेंस घायलों और मृतकों को ले जाती देखी गईं। नजदीकी अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है, जबकि अल-कुट शहर के प्रमुख अस्पताल में अब मरीजों के लिए जगह नहीं बची है।

2023 हादसे की दिलाई याद
यह हादसा उस दर्दनाक घटना की याद दिलाता है जो 2023 में इराक के नीनवे प्रांत में हुई थी, जहां एक शादी समारोह के दौरान लगी आग में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती संकेतों से लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article