दिल्ली के भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में भीषण आग , फायर ब्रिगेड़ की 16 से ज्यादा गाडियां मौके पर
राजधानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में जबरदस्त आग लग गई है। घटना के बाद दमकल की 15 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
11:03 PM Nov 24, 2022 IST | Shera Rajput
राजधानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में जबरदस्त आग लग गई है। घटना के बाद दमकल की 15 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Advertisement
चारों तरफ धुआं ही धुआं
घटना के बाद से मौके पर अफरा- तफरी मची हुई है। चारों तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है। बताते हैं कि देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली। और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलने लगा। दूर से ही लग रहा है कि पूरा इलाका आग की लपटों में चपेट में आया है।
फायर ब्रिगेड़ की गाडियां मौके पर
वही ,आग पर जल्द से जल्द काबू पर पाने की कोशिश की जा रही है। आसपास संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की टीमों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इस इलाके में आग की लपटों की और फैलने की आशंका रहती है। मार्केट के भीतर की तस्वीरें सामने आई हैं।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
हालांकि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हें। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी हैं। बता दें कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है।
Advertisement