Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिक्षक भर्ती पर जमकर बवाल! नौकरी की मागं कर रहे अभ्यर्थियों का सरकार पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने चलाई लाठियां

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को नौकरी की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।

04:12 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को नौकरी की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।

बिहार की राजधानी पटना में अभ्यार्थियों का गुस्सा फूटा गया क्योंकि इस छात्रों का कहना है कि नीतीश सरकार तीन से हमे आश्वासन दे रही है वह हमें शिक्षक की नौकरी प्रदान करेगी लेकिन इतने सालों से केवल भरोसा दिया जा रहा है लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं। इसी बीच शिक्षक अभ्यर्थियों  ने नौकरी की मांग कर थे उसी बीच पटना पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। इस स्थिति के बीच पटना के डाक बंगला चौराहे पर अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया हैं। 
Advertisement
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्रियों की जमकर हवेलना
बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी पटना पहुंचे और नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर हंगामा करना प्रारंभ कर दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर, पुलिस प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
शिक्षक अभ्यार्थियों को तीन से मिला धोखा
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शकारियों का आरोप है कि सरकार पिछले तीन से चार साल से केवल आश्वासन दे रही है। अब तक कुछ नहीं हुआ। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी, अब वे उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे पहले कहते थे कि सरकार बदलिए, अब तो सरकार भी बदल गई। अब हमलोग कब तक इंतजार करें।

Andhra Pradesh : मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने की प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Advertisement
Next Article