लाखाें लोगों की आस्था से जमकर हो रहा खिलवाड़, गंगा में गिर रहा सीवर का गंदा पानी
गंगानगरी हरिद्वार में गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने की मुहिम को जलसंस्थान और सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते पलीता लग रहा है।
05:48 PM Nov 08, 2022 IST | Ujjwal Jain
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः गंगानगरी हरिद्वार में गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने की मुहिम को जलसंस्थान और सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते पलीता लग रहा है। गंगानगरी में उफनते सीवर का गंदा पानी सीधे गंगा में गिर रहा है, लेकिन जिम्मेदार अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं।
Advertisement
हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के नेतृत्व में गंगा की स्वच्छता जागरूकता के लिए गंगा रन कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार गंगानगरी में किया गया था, लेकिन हरिद्वार में डाम कोठी के निकट गणेश घाट मार्ग पर जलसंस्थान के सीवेज पंप के चैंबर से गंदा पानी दो दिन से उफनकर सीधे गंगा में गिर रहा है। इससे पूर्व भी कई बार इस सीवर चैंबर की गंदगी गंगा में गिरती रही है।
गंगा में पसरी गंदगी खोल रही सफाई की पोल गंगा सफाई के लिए दीपावली से कुछ दिन पूर्व गंगा में पानी का प्रवाह बंद कर दिया जाता है। इस वर्ष भी गंगा को सुखाया तो जरूर गया लेकिन घाटों की सफाई कहां की गई इसका पता नहीं। राजकीय अतिथि गृह डाम कोठी के निकट गंगा में पसरी गंदगी इसका प्रमाण है। बैरागी कैंप के निकट भी गंगा में पसरी गंदगी विभागीय दावों की पोल खोलती दिख रही है।
Advertisement