
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज बड़ा मुकाबला होगा। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी अपने अंतिम ग्रुप मैच में कोस्टारिका से भिड़ेगी। जर्मनी के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला होने वाला है। चूंकि जर्मन टीम जापान के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद बैक फूट पर है। आज रात होने वाला मुकाबला जर्मन टीम के लिए बड़ी चुनौती होने वाला है। अगर आज जर्मन टीम हार जाती है या उसका मैच ड्रा हो जाता है तो इस स्थिति में वह बाहर हो जाएगी।
जर्मनी के लिए आज 'आर या पार' की लड़ाई
जर्मनी अपना पहला ग्रुप मैच जापान से 1-2 से हार गया था। जापान से हारने के बाद जर्मनी के राउंड ऑफ-16 में पहुंचे की उम्मीदे कम लगाई जा रही थी। इसके बाद जर्मन टीम ने स्पेन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मैच खेला। इस ड्रा ने जर्मनी के लिए राउंड ऑफ-16 का रास्ता मुश्किल कर दिया। फिलहाल जर्मनी ग्रुप-ई में महज एक अंक के साथ चौथे पायदान पर है। अगर आज जर्मनी कोस्टारिका को हरा देती है। तो फिर भी उसे स्पेन बनाम जापान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
वहीं कोस्टारिका की टीम भी काफी अच्छी है। स्पेन के खिलाफ अपना पहला मैच 0-7 से हारने के बाद उसने जापान को 1-0 से हरा दिया था। ग्रुप की स्थिति को देखते हुए अगर कोस्टारिका जर्मनी को हरा देती है तो फिर यह टीम सीधे अगले राउंड में एंट्री ले लेगी। ड्रॉ की स्थिति में उसे स्पेन और जापान के बीच होने वाले मुकाबले में स्पेन के जीतने की दुआ करनी होगी.
यह हैं जर्मनी के अगले राउंड में पहुंचने के समीकरण
- जर्मनी के लिए अगले राउंड में पहुंचना बहुत मुश्किल है। उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, उसके साथ उसे स्पेन बनाम जापान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
- अगर जापान-स्पेन का मैच ड्रॉ हो जाता है तो जर्मनी को कोस्टारिका को कम से कम दो गोलों के अंतर से हराना होगा। हालांकि यह इतना आसान नहीं है।
- एक और समीकरण है जिसमे जापान द्वारा स्पेन को हराने के बाद अगर जर्मनी कोस्टारिको को 8 गोल से हरा देती है तो स्पेन बाहर हो जाएगी।