FIFA World Cup 2022: फ्रांस की हार के बाद पेरिस समेत कई राज्यों में भड़के दंगे, पुलिस ने कई लोगोॆ को हिरासत में लिया
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया ।
05:16 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team
बीते कल कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों मिली हार के बाद फ्रांस के फैंस काफी नाराज दिखाई दिए। जिसके बाद फ्रांस के कई शहरों में दंगे भड़कने की सूचना मिली है। इस बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली, जहां दंगों के दौरान पुलिस पर कई हमले किए गए। इस बीच पुलिस ने कई दंगाइयों को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।
Advertisement
पैरिस की सड़कों पर भड़के दंगे
मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस की हार के बाद हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और अलग-अलग क्षेत्रों में दंगे भड़क गए।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
इस मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। जिसमें पेरिस और लियोन की सड़कों पर हंगामा करते हुए प्रदर्शनकारियों को देखा जा सकता है । इन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे पुलिस स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है, इस बीच लोग सड़कों पर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फ्रांस पिछली बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम रही है। इस बार भी टीम फाइनल में पहुंची थी। जहां उसे पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के खिलाफ 4-2 से हार का सामना करना पड़ा।
Advertisement