Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जेंटीना का अनोखा जश्न, ट्रॉफी के साथ मेसी आए नजर

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का बीते कल समापन हो गया। टूर्नामेंट के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। फ्रांस को हराने के बाद अर्जेंटीना आखिरकार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई और उसने पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया।

02:08 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का बीते कल समापन हो गया। टूर्नामेंट के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। फ्रांस को हराने के बाद अर्जेंटीना आखिरकार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई और उसने पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया।

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का बीते कल समापन हो गया। टूर्नामेंट के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। फ्रांस को हराने के बाद अर्जेंटीना आखिरकार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई और उसने पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अर्जेंटीना को लंबा इंतजार करना पड़ा था। 
Advertisement

सांसे रोक देने वाले मैच में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर जब अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थमाई गई तो वह बेहद अनोखे अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों के पास यह ट्रॉफी ले जाते हुए नजर आए। दुनिया भर के मेसी फैंस के लिए यह क्षण बेहद भावुक था। जब ट्रॉफी टीम को मिली तो खिलाड़ियों का रिएक्शन भी देखने लायक था ।

अगर बात इस टूर्नामेंट की करें तो बेशक अर्जेंटीना पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हो गई थी, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से इस टीम ने वापसी करते हुए एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय कर इस खिताब को जीता वह बहुत आश्चर्यजनक रहा। फ्रांस के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मैच में रोमांच बनाए रखा। उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में पहले हाफ में अर्जेंटीना ने दो गोल स्कोर कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में फ्रांस ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वापसी की और दो गोल दागे। अंत में जब मैच का नतीजा नहीं निकला तो मैच को एक्स्ट्रा टाइम की ओर ले जाया गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल किया गया, जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैदान पर झूमते हुए नजर आए। मैसी, डी मारिया समेत कई खिलाड़ी अपने फैंस के सामने नाचते गाते रहे। अपनी टीम की जीत पर अर्जेंटीना के फैंस भी काफी खुश नजर आए उन्होंने भी अपनी टीम की जीत पर मैदान पर जश्न मनाया।
Advertisement
Next Article