W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म 'एनाबेल कम्स होम' रिव्यु : हॉरर के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ !

अब 26 जून को कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म ‘एनाबेल कम्स होम’ 26 जून को रिलीज हो गई है जो ‘एनाबेल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है और इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस ने काफी सराहना मिल रही है।

06:04 AM Jun 30, 2019 IST | Ujjwal Jain

अब 26 जून को कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म ‘एनाबेल कम्स होम’ 26 जून को रिलीज हो गई है जो ‘एनाबेल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है और इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस ने काफी सराहना मिल रही है।

फिल्म  एनाबेल कम्स होम  रिव्यु   हॉरर के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज़
Advertisement
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और बात जब हॉरर फिल्मों की हो तो फैंस बेहद उत्साहित रहते है। हॉलीवुड हॉरर फिल्मों को हिंदी में खास भारतीय फैंस के लिए डब किया जाता है और ये फिल्में यहाँ अच्छी खासी कमाई भी करती है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
अब 26 जून को कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म ‘एनाबेल कम्स होम’ 26 जून को रिलीज हो गई है जो ‘एनाबेल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है और इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस ने काफी सराहना मिल रही है।
एनाबेल डॉल की पहली दो फिल्मों में हॉरर का जबरदस्त डोज़ दर्शकों के लिए पेश किया गया था और इस फिल्म में भी फैंस को दहशत का भरपूर माहौल बनाया गया है। फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा लीड रोल में है और मैकेंना ग्रेस ने इनकी 10 साल की बेटी का किरदार निभाया है।
फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था और अगर आप हॉरर फिल्मों के शौक़ीन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। अब फिल्म देखकर ही पता लगेगा की एनाबेल अपनी बुरी शक्तियों से वॉरेन की फैमिली को डराने में कामयाब होगी या नहीं।
फिल्म की डायरेक्टर और राइटर गैरी डबर्मन ने फिल्म की कहानी में इस बार कुछ कॉमिक सीन भी डाले है और कहानी को और  मनोरंजक बनाने की सफल कोशिश की है। सिनेमैटोग्राफी और लाइटिंग के हिसाब से भी फिल्म काफी शानदार है।
इस फिल्म में ये भी खास बात है की कई बार दर्शक फिल्म के हॉरर सीन्स को देखकर काफी डर जाते है पर इस फिल्म में हॉरर सीन्स के बाद दर्शक खुद को ज्यादा असहज महसूस नहीं करेंगे।
जहाँ तक एक्टिंग की बात है चाइल्ड स्टार मैकेंना ग्रेस ने शंड्डार परर्फॉर्मन्स दिया है। पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा ज्यादा समय स्क्रीन पर नहीं है पर उनकी मौजूदगी का एहसास आपको रहेगा। कुल मिलाकर ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग है।

शाहिद कपूर के कबीर सिंह से पहले ये 7 अभिनेता भी डार्क किरदार निभाकर पा चुके है जबरदस्त शोहरत

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×