Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana के इस शहर में बनेगी फिल्म सिटी, CM Nayab Singh Saini का बड़ा ऐलान

हरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी: सीएम सैनी

03:46 AM Apr 06, 2025 IST | Neha Singh

हरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी: सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने हरियाणवी सिनेमा को बढ़ावा देने और फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की योजना का भी जिक्र किया।

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल हुए। वहां उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इस समारोह में सीएम ने हरियाणवी सिनेमा को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया। कहा कि दूरदर्शन पर सप्ताह में एक बार हरियाणवी फिल्म दिखाने के लिए प्रसार भारती से बातचीत की जाएगी।

सिनेमा के लिए किया जाएगा ये काम

सीएम सैनी ने आगे कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसे शुरू करने की जिम्मेदारी दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (एसयूपीवीए) को दी जाएगी। इसके साथ ही एसयूपीवीए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर हर स्कूल में थियेटर शिक्षा को लागू करने का काम करेगी। सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रमोशन बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के साथ मिलकर सिनेमा उद्योग के लिए नीति तैयार करेगा।

हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन

सैनी ने यह भी कहा कि फिल्म सब्सिडी के लिए लंबित सभी 5 आवेदनों का अगले 30 दिनों में निपटारा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नए आवेदन भी मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि यह सामाजिक बदलाव का एक प्रभावी माध्यम है। समाज को जागरूक करने, परंपराओं को सहेजने और नए विचारों को बढ़ावा देने में हरियाणवी सिनेमा ने अहम भूमिका निभाई है। सकारात्मक विषयों के साथ सिनेमा को युवाओं तक पहुंचाने पर जोर देते हुए सैनी ने फिल्म जगत की हस्तियों से इस दिशा में पहल करने की अपील की।

क्या बोले राजकुमार राव

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में फिल्म उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में यहां सरकार ने फिल्म एवं मनोरंजन नीति लागू की है, जिसके तहत फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। इस अवसर पर हरियाणा मूल के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा फिल्म महोत्सव युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

Haryana Film Festival 2025 का आगाज, कला में भी बढ़ेगा राज्य: खेल मंत्री गौतम गौरव

Advertisement
Advertisement
Next Article